<p><span style="font-weight: 400;"><strong>Sakshi Chopra Photos:</strong> रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की पड़पोती साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) अक्सर अपने ग्लैमरस लुक के कारण चर्चा में रहती हैं. साक्षी अपनी शर्तों पर जीवन जीने में यकीन रखती हैं और किसी की परवाह नहीं करती हैं. उनके आउटफिट्स की चॉइस इतनी बोल्ड होती है कि देखने वाले देखते ही रह जाते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में साक्षी ने अपने फैशन सेंस, अपने एम्बिशन और अपनी फैमिली को लेकर कई सारी बातें शेयर की हैं. </span></p> <p><span style="font-weight: 400;">साक्षी इन्स्टाग्राम क्वीन हैं और हर दिन अपने फैन्स को एक नए ऑउटफिट में अपनी झलक दिखाती हैं. उनका कहना है, फैशन आप खरीद सकते हैं लेकिन स्टाइल आपके अंदर होती है, ये किसी बंधन में नहीं बंध सकती बल्कि इसे तो खूब खोजना पड़ता है. मैं ऐसी ही स्टाइल ट्राय करती हूं और हर दिन कुछ नया ट्राय करती हूं.</span></p> <p><span style="font-weight: 400;"><br /><img src="
https://ift.tt/O1cC2Yb" /></span></p> <p><span style="font-weight: 400;">18 साल की साक्षी ने जाने-माने ट्रिनिटी कॉलेज से वेस्टर्न वोकल्स में पढ़ाई की है और उन्हें सिंगिंग का बेहद शौक है. साक्षी ने कहा कि वह 10 साल की उम्र से म्यूजिक की ट्रेनिंग ले रही हैं और उनके पास ना सिर्फ इंडिया बल्कि अमेरिका से भी कई ऑफर्स हैं. साक्षी अमेरिका में ही रहती हैं और समय-समय पर इंडिया आती रहती हैं. </span></p> <p><span style="font-weight: 400;"><br /><img src="
https://ift.tt/xJDz3Aa" width="730" height="540" /></span></p> <p><span style="font-weight: 400;">साक्षी ने कहा कि वो नेपोटिज्म का प्रोडक्ट नहीं हैं क्योंकि उन्होंने अपनी फैमिली से अलग एक नया करियर चुना है. उनकी फैमिली में कोई वेस्टर्न म्यूजिक से जुड़ा नहीं है और वो पूरी तरह से नए रास्ते पर हैं. सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर साक्षी ने कहा कि वो निगेटिविटी पर फोकस नहीं करती हैं और अपने अगले कदम पर फोकस करती हैं. साक्षी का कहना है कि वो एक कॉन्फिडेंट लड़की हैं जिन्हें अपनी बॉडी से प्यार है और वो अपने सोशल मीडिया फॉलोवर्स को कदमों में रखती हैं. </span></p> <p><a title="Bhabi Ji Ghar Par Hain: सेट पर कैसा होता है Rohitashv Gour और Aasif Sheikh का बर्ताव? अंगूरी भाभी ने किया खुलासा!" href="
https://ift.tt/3QS5uKp" target="">Bhabi Ji Ghar Par Hain: सेट पर कैसा होता है Rohitashv Gour और Aasif Sheikh का बर्ताव? अंगूरी भाभी ने किया खुलासा!</a></p> <p><a title="Bhabiji Ghar Par Hain: जब अंगूरी भाभी के रोल में देख Shilpa Shinde ने कह दिया था 'कॉपीकैट' तो Shubhangi Atre ने दिया था ऐसा जोरदार जवाब!" href="
https://ift.tt/b4CS7Qp" target="">Bhabiji Ghar Par Hain: जब अंगूरी भाभी के रोल में देख Shilpa Shinde ने कह दिया था 'कॉपीकैट' तो Shubhangi Atre ने दिया था ऐसा जोरदार जवाब!</a></p> <p> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/56HKpZx
comment 0 Comments
more_vert