Supreme Court ने बाबरी मामले में दाखिल अवमानना याचिका को किया बंद, कई दिग्गजों को मिली राहत
<p style="text-align: justify;"><strong>Supreme Court Babri Case:</strong> 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या (Ajodhya) में बाबरी (Babri) ढांचे को ढहाए जाने के बाद दाखिल अवमानना याचिका को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आज बंद कर दिया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले से जुड़ी सभी कार्यवाही को भी बंद कर दिया है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता असलम भूरे अब इस दुनिया में नहीं हैं. साथ ही, 2019 में आए फैसले के चलते भी अब इस मामले को बनाए रखना ज़रूरी नहीं.</p> <p style="text-align: justify;">सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एलके कौल न कहा, "एक बड़ी बेंच द्वारा फैसला सुनाया गया है इसलिए इस मामले में अब कुछ नहीं रहा है. हम सिर्फ पुराने मामलों को फिर से उठाने का प्रयास ही कर रहे हैं. कुछ बच सकते हैं कुछ जा सकते हैं. 5 जजों की पीठ पहले ही बड़े मुद्दों पर फैसला सुना चुकी है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उमा भारती सहित कई हस्तियों को मिली राहत</strong><br />सुप्रीम कोर्ट द्वारा बाबरी ढांचे को ढहाए जाने के बाद दाखिल अवमानना को बंद किए जाने के बाद कई दिग्गजों को राहत मिली है. इनमें उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, साध्वी ऋतुंबरा, विनय कटियार आदि के नाम शामिल हैं. अब उनके खिलाफ भी अवमानना की कार्यवाही बंद कर दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>6 सितंबर को कोर्ट सुनवाई की समय सीमा तय करेगी</strong></p> <p style="text-align: justify;">जस्टिस इंदिरा बनर्जी की अध्यक्षता वाली संविधान बेंच के पास भी कई मामलों की सुनावई होगी. वहीं बता दें कि 6 सितंबर को कोर्ट सभी वकीलों से चर्चा कर सुनवाई की समय सीमा तय करेगी और 13 सितंबर से सुनवाई शुरू होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="NCRB की चौंकाने वाली रिपोर्ट, दिल्ली महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित, हर दिन हुआ 2 नाबालिग का रेप" href="https://ift.tt/0dfYTwo" target="">NCRB की चौंकाने वाली रिपोर्ट, दिल्ली महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित, हर दिन हुआ 2 नाबालिग का रेप</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="BJP नेता सीमा पात्रा ने घरेलू मेड पर किए जुल्म, गरम तवे से दागा, मुंह से साफ कराया पेशाब, तोड़ दिए दांत " href="https://ift.tt/tgkrhGK" target="">BJP नेता सीमा पात्रा ने घरेलू मेड पर किए जुल्म, गरम तवे से दागा, मुंह से साफ कराया पेशाब, तोड़ दिए दांत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/EgVIpbW
comment 0 Comments
more_vert