MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Harjinder Kaur को 40 लाख रुपये का नकद इनाम देगी पंजाब सरकार, सीएम भगवंत मान ने किया एलान

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Commonwealth Games 2022:</strong> बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर (Harjinder Kaur) ने सोमवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हरजिंदर कौर की इस उपलब्धि को सराहा है. इसके साथ ही हरजिंदर कौर को पंजाब सरकार 40 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देगी.</p> <p style="text-align: justify;">हरजिंदर ने महिलाओं के 71 किग्रा भार वर्ग में नाटकीय अंदाज में कांस्य पदक हासिल किया. नाइजीरिया की स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार जॉय इजे क्लीन एवं जर्क के तीनों प्रयासों में नाकाम रही जिससे हरजिंदर का कांस्य पदक पक्का हो गया.</p> <p style="text-align: justify;">पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत ने हरजिंदर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. पंजाब सरकार ने उनके लिए 40 लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा भी की. भगवंत मान ने ट्वीट किया, ''नाभा के निकट मेहस गांव की रहने वाली हरजिंदर कौर को राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने पर बधाई. हरजिंदर आप पंजाब की लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत हो. आपके माता-पिता और प्रशिक्षकों को भी बधाई.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हरजिंदर कौर ने जताई खुशी</strong></p> <p style="text-align: justify;">पंजाब के सीएम <a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/KeVivky" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> ने आगे कहा, ''पंजाब सरकार की खेल नीति के तहत उन्हें इस उपलब्धि के लिए 40 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.''</p> <p style="text-align: justify;">इस बीच हरजिंदर के कांस्य पदक जीतने के बाद उनके पैतृक निवास पर जमकर जश्न मनाया गया. हरजिंदर के भाई प्रीतपाल सिंह ने कहा, ''यह हमारे लिए गौरवशाली क्षण है क्योंकि उसने कड़ी मेहनत के बाद कांस्य पदक जीता है. हमें पूरा विश्वास था कि वह पदक जीतेगी. उसे इस क्षेत्र में आगे बढ़ने में परिवार के प्रत्येक सदस्य का समर्थन हासिल था.''</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले हरजिंदर कौर ने भी अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की थी. हरजिंदर कौर का कहना था कि <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="https://ift.tt/Mx8eP5Y" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> में मेडल जीतना उनके करियर के लिए बेहद ही जरूरी था.&nbsp;</p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/6oESh5H 2022 Day 5 India Schedule: आज 37 गोल्ड मेडल दांव पर, लॉन बॉल्स और टेबल टेनिस समेत इन इवेंट्स में होगी भारत को उम्मीद</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/QexoI87