<p>शंघाई लागू किए गए कड़े लॉकडाउन उपायों ने शहर के निवासियों के जीवन को मुश्किल बना दिया है. खासकर उन लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है जिनके पास एक कुत्ता है. सरकार ने शहर के 26 मिलियन निवासियों में से अधिकांश को उनके घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है.</p> <p>शहर में लगाई गई कठोर तालाबंदी से निवासी कैसे निपट रहे हैं? इसका पता अमेरिकी सार्वजनिक स्वास्थ्य वैज्ञानिक एरिक फीगल-डिंग द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो की एक सीरीज से पता चलता है.</p> <p><strong>कुत्ते को रस्सी के जरिए नीचे उतारा </strong><br />डिंग द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में एक शख्स अपने कुत्ते को घुमाने के लिए एक अलग ही तरीका अपनाता है. इसमें एक निवासी अपने पोमेरेनियन कुत्ते को तीसरी मंजिल के घर से एक लंबी रस्सी के जरिए नीचे उतारते हुए देखा जा सकता है.</p> <p>कुत्ता झूलते हुए जमीन पर पहुंचता है और घर के आस-पास घूमने लगता है लेकिन इसके बाद मालिक द्वारा कुत्ते वापस रस्सी के जरिए खींच लिया जाता है. हालांकि 1.54 मिनट के इस वीडियो में एक जगह (1.44 पर) एक व्यक्ति अपने कुत्ते के साथ बाहर घूमता हुए देखा जा सकता है.</p> <p> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">How to walk your dog 🐶 in Shanghai during a hard lockdown. <a href="
https://t.co/dR4Y9viIzk">
pic.twitter.com/dR4Y9viIzk</a></p> — Eric Feigl-Ding (@DrEricDing) <a href="
https://twitter.com/DrEricDing/status/1509783666632839181?ref_src=twsrc%5Etfw">April 1, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>डिंग द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 85 हजार से ज्यादा देखा जा चुका है. उनके ट्वीट को करीब 282 लोगों ने रिट्वीट भी किया है और 890 लोगों ने इसे लाइक्स किया है. हालांकि इस वीडियो को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है.</p> <p><strong>वीडियो की आलोचना </strong><br />कई यूजर ने इस वीडियो में जिस तरह से रस्सी के जरिए कुत्ते को छत से उतारने के तरीके की आलोचना की है. कुछ ने इसे पशु क्रूरता कहा है. आलिया चुगताई नाम की यूजर ने लिखा, “यह भयानक है. कुत्ता इतना डर गया होगा. उसके किनारे लगे भी हैं.”</p> <p> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">This is AWFUL. The dog must be so scared, and it's hitting the ledge coming up.</p> — Alia Chughtai (@AliaChughtai) <a href="
https://twitter.com/AliaChughtai/status/1509785222933532689?ref_src=twsrc%5Etfw">April 1, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>डॉ सौरभ गयाली नाम के यूजर ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "पशुओं के प्रति क्रूरता. यह कोई सख्त लॉकडाउन नहीं है. वीडियो के अंत में एक अन्य व्यक्ति अपने कुत्ते के साथ टहलने के लिए निकला है."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Animal cruelty. It is no hard lockdown. Near the end of the video another person is out with his dog for walk.</p> — Dr. Saurabh Gayali (@SaurabhGayali) <a href="
https://twitter.com/SaurabhGayali/status/1509784726944436227?ref_src=twsrc%5Etfw">April 1, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p> </p> <p>वहीं कैट नाम की यूजर ने इस वीडियो को हटाने की अपील करते हुए कहा कि यह दूसरों को भी ऐसा ही करने के लिए उकसाएगा. लोग इसे बिना लॉकडाउन के भी करेंगे क्योंकि उन्होंने इसे ऑनलाइन देखा होगा इसलिए उन्हें एक बहाना मिल जाएगा.</p> <p> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="
https://twitter.com/DrEricDing?ref_src=twsrc%5Etfw">@DrEricDing</a> please take this video down - it is fodder for others to try to do this, & they’ll do it without even being under lockdown - just because they saw it online will be enough of an excuse.</p> — Cate🇺🇦❤️‍🩹 (@VeggiePowered) <a href="
https://twitter.com/VeggiePowered/status/1509808912828088322?ref_src=twsrc%5Etfw">April 1, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>डिंग द्वारा शेयर किए गए एक अन्य वीडियो में चार पैरों वाला एक रोबोट नजर आता है, जो कुत्ते की तरह दिखता है और सड़कों पर गश्त करता हुआ COVID से संबंधित घोषणाएं करता है. डिंग ने दो और वीडियो इस सीरीज में शहर किए हैं जिनमें दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाले शहरों में से एक शंघाई में लॉकडाउन के चलते सन्नाटा पसरा नजर आता है.</p> <p><strong>गुरुवार को पूर्वी जिलों में पाबंदियों को बढ़ाया गया </strong><br />गुरुवार की देर रात, शंघाई में शहर की सरकार ने पूर्वी जिलों में मौजूदा तालाबंदी को बढ़ा दिया, जैसे शहर के पश्चिमी हिस्से बंद थे. ताजा दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि लोगों को अब तब तक घर में रहना होगा जब तक कोरोनावायरस के प्रकोप को नियंत्रित न कर लिया जाए. शहर के अधिकांश हिस्सों में सार्वजनिक परिवहन को निलंबित कर दिया गया है, जबकि गैर-जरूरी माने जाने वाले व्यवसायों, जैसे रेस्तरां और शॉपिंग मॉल को भी बंद कर दिया गया है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें: </strong></p> <p><strong><a title="Ukraine Russia War: यूक्रेन ने रूस की सीमा में घुसकर किया पहला हमला, फ्यूल डिपो में हुए अटैक में दो लोग घायल" href="
https://ift.tt/jgwSZqE" target="">Ukraine Russia War: यूक्रेन ने रूस की सीमा में घुसकर किया पहला हमला, फ्यूल डिपो में हुए अटैक में दो लोग घायल</a></strong></p> <p><strong><a title="पाकिस्तान महान था जब आप प्रधानमंत्री नहीं थे, पूर्व पत्नी रेहम खान का इमरान पर तंज" href="
https://ift.tt/i0OBQro" target="">पाकिस्तान महान था जब आप प्रधानमंत्री नहीं थे, पूर्व पत्नी रेहम खान का इमरान पर तंज</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/WPJGX0H
comment 0 Comments
more_vert