<p style="text-align: justify;"><strong>Kfin Tech IPO:</strong> Kfin Technologies शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी में है. कंपनी बाजार से आईपीओ के जरिए 2400 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. Kfin Technologies ने आईपीओ लाने के लिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. </p> <p style="text-align: justify;">Kfin Technologies हाल में आईपीओ लाने वाली कई कंपनियों की रजिस्ट्रार रही है. कंपनी के मौजूदा प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड पीटीई लिमिटेड की कंपनी में 74.94 प्रतिशत हिस्सेदारी है. ऑफर फॉर सेल के जरिए 2400 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटाया जाएगा यानि प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लीड मैनेजर्स होंगे. </p> <p style="text-align: justify;">कंपनी के वित्तीय परफार्मेंस पर नजर डालें तो दिसंबर 2021 को समाप्त नौ महीनों के लिए, Kfin Tech ने एक साल पहले के 338.83 करोड़ रुपये के मुकाबले 458.66 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है. वहीं इस इस अवधि के दौरान शुद्ध मुनाफा पिछले साल के 23.60 करोड़ रुपये से बढ़कर 97.70 करोड़ रुपये हो गया है. </p> <p style="text-align: justify;">Kfin Tech निवेशक होने के साथ म्यूचुअल फंड, बीमा और पेंशन जैसे एसेट क्लास में वित्तीय प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करता है. कंपनी भारत के अलावा मलेशिया, फिलीपींस और हांगकांग में 19 एएमसी ग्राहकों को सेवा दे रहा है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p><strong><a title="Tax On Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी से होने वाले मुनाफे पर देना होगा 30 फीसदी टैक्स, नया प्रावधान आज से लागू" href="
https://ift.tt/MNhnwFy" target="">Tax On Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी से होने वाले मुनाफे पर देना होगा 30 फीसदी टैक्स, नया प्रावधान आज से लागू</a></strong></p> <p><strong><a title="Bloomberg Billionaire’s Index: सबसे ज्यादा संपत्ति जोड़ने के मामले में गौतम अडानी पहले स्थान पर, एलन मस्क और जेफ बेजोस को दी मात" href="
https://ift.tt/VbX1Ma7" target="">Bloomberg Billionaire’s Index: सबसे ज्यादा संपत्ति जोड़ने के मामले में गौतम अडानी पहले स्थान पर, एलन मस्क और जेफ बेजोस को दी मात</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WPJGX0H
comment 0 Comments
more_vert