<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022 Purple Cap:</strong> इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का घमासान जारी है. आईपीएल 2022 में अभी तक श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा टॉप पर हैं. हसारंगा ने दो मैचों में अब तक पांच विकेट चटकाए हैं. टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-5 लिस्ट में तीन भारतीय हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें कौन कौन है टॉप पांच में शामिल</strong></p> <p style="text-align: justify;">आईपीएल 2022 में अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मिस्ट्री स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने 12 की शानदार औसत से पांच विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव दो मैचों में चार विकेट के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. </p> <p style="text-align: justify;">चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने दो मैचों में चार विकेट झटके हैं. वहीं आरसीबी के लिए खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने भी दो मैचों में चार विकेट लिए हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने एक मैच में तीन विकेट लिए हैं. </p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, टूर्नामेंट में अभी तक तीन विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट काफी लंबी है. केकेआर के तेज गेंदबाज टिम साउथी, राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल, जस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज बसिल थंपी के नाम भी तीन-तीन विकेट हैं. खास बात यह है कि इसमें साउथी, शमी, थंपी और चहल ने एक-एक मैच ही खेला है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/AMlHaWQ vs PBKS: यहां जानें कोलकाता और पंजाब के बीच मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन और पिच रिपोर्ट</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/CoBGVap 2022: 'स्पीडस्टार' उमरान मलिक से लगी शर्त तो निकोलस पूरन ने दोनों हाथों से की गेंदबाजी, देखें वीडियो</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WPJGX0H
comment 0 Comments
more_vert