
<p><strong>Stock Market Closing On 19th August 2022:</strong> शेयर बाजार में जारी पर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन ब्रेक लग गया है. निवेशकों की भारी मुनाफावसूली के चलते भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है. इस गिरावट के चलते सेंसेक्स फिर से 60,000 अंकों के नीचे जा फिसला है. बहरहाल आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 651 अंकों की गिरावट के साथ 59,646 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 198 अंकों की गिरावट के साथ 17,758 अंकों पर बंद हुआ है. </p> <p><strong>सेक्टर का हाल</strong><br />बाजार में एक आईटी सेक्टर को छोड़ दें तो सभी सेक्टर लाल निसान में बंद हुए. बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी , मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस के अलावा मीडिया सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी भारी मुनावसूली देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 6 शेयर केवल हरे निशान बंद हुए तो 44 शेयर में गिरावट देखी गई. तो सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 3 शेयर हरे निशान में तो 27 लाल निशान में बंद हुए हैं. 3528 शेयर जो बीएसई पर ट्रेड हुए उनमें 1978 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए तो 1424 शेयर में तेजी रही. 126 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. </p> <p><strong>गिरने वाले शेयर्स </strong><br />गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो इंडसइंड बैंक 4.05 फीसदी, बजाज फिनसर्व 3.08 फीसदी, बजाज फाइनैंस 2.53 फीसदी, टाटा स्टील 2.27 फीसदी, मारुति सुजुकी 2.10 फीसदी, रिलायंस 1.91 फीसदी, एनटीपीसी 1.84 फईसदी, एचयूएल 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.</p> <p><strong>चढ़ने वाले शेयर्स</strong><br />बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो अडानी पोर्ट्स 4.65 फीसदी, लार्सन 2.19 फीसदी, इंफोसिस 0.89 फीसदी, आईशर मोटर्स 0.37 फीसदी, बजाज ऑटो 0.34 फीसदी, टीसीएस 0.13 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p><strong><a title="Indian Railway: रेलवे आरक्षण काउंटरों को बंद करने की खबर? जानिए रेलवे ने क्या दी सफाई" href="
https://ift.tt/JxpZ2DH" target="">Indian Railway: रेलवे आरक्षण काउंटरों को बंद करने की खबर? जानिए रेलवे ने क्या दी सफाई</a></strong></p> <p><strong><a title="Double Decker Electric Bus: ईंधन पर निर्भरता और प्रदूषण घटाने आ गई भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस" href="
https://ift.tt/2u8YwSC" target="">Double Decker Electric Bus: ईंधन पर निर्भरता और प्रदूषण घटाने आ गई भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/t8oHP09
comment 0 Comments
more_vert