Kushinagar Incident: चल रही थी हल्दी की रस्म, हो रहा था डांस, फिर टूटा जाल...चश्मदीदों ने बताया दिल दहला देने वाला मंजर
<p style="text-align: justify;"><strong>Kushinagar Well Incident:</strong> यूपी के (Uttar Pradesh) कुशीनगर (Kushinagar) में कल रात ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ कि पूरा देश सहमा हुआ है. यहां अचानक खुशियां मातम में बदल गईं. जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में हल्दी की रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 लड़कियों और महिलाओं की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया है. हर तरफ अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. चारों तरफ सिर्फ चीखें सुनाई दे रही हैं. चश्मदीदों ने बताया कि कुआं पुराना और जर्जर हालत में था. जश्मदीदों ने इस घटना की पूरी सच्चाई बताई है. जानिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुएं के ऊपर चढ़कर डांस कर रही थीं महिलाएं</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल रात करीब 10 बजे परमेश्वर कुशवाहा नामक व्यक्ति के घर में शादी के लिए हल्दी की रस्म हो रही थी और कुछ महिलाएं और लड़कियां कुएं के ऊपर लगे जाल पर बैठकर रस्म अदा कर रही थीं. बच्चों के गिरने की डर से कुएं के ऊपर पुराना और कमजोर जाल का स्लैब रखा हुआ था. अचानक लगभग 30 महिलाएं और बच्चे उस जाल के स्लैब पर चढ़कर डांस करने लगे, जिसकी वजह से वह टूट गया. कुएं की जर्जर हालत और उसमें पानी होने की वजह से घायलों को बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चश्मदीद ने सुनाई आपबीती</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस दर्दनाक घटना ने दर्जनों परिवारों की खुशियां छीन ली है. कई मासूमों से उनकी मां का आंचल छिन गया. ये हादसा इन परिवारों को जिंदगी भर का गम दे गया. जिस परिवार में आज खुशी होनी चाहिए, आज वहां मातम फैला हुआ है. हादसे में घायल पायल बताती हैं कि डांस करते समय अचानक कुएं का स्लैब टूट गया, जिससे महिलाएं अंदर गिर गई. पानी ज्यादे होने की वजह से बचाव कार्य करने में काफी दिक्कत हुई. कुएं के अंदर का माहौल भयावह था. हम तो किसी तरह पैर फंसा कर बच गए, लेकिन 13 लोग नहीं बच सके. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किसकी कितनी थी उम्र?</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li style="text-align: justify;">पूजा- 19 साल</li> <li style="text-align: justify;">शशि कला- 15 साल</li> <li style="text-align: justify;">शकुंतला- 35 साल</li> <li style="text-align: justify;">ममता देवी- 35 साल</li> <li style="text-align: justify;">मीरा- 25 साल</li> <li style="text-align: justify;">पूजा- 20 साल</li> <li style="text-align: justify;">परी- एक साल</li> <li style="text-align: justify;">ज्योति- 15 साल</li> <li style="text-align: justify;">राधिका- 16 साल</li> <li style="text-align: justify;">सुंदरी- 15 साल</li> <li style="text-align: justify;">आरती- 10 साल</li> <li style="text-align: justify;">पप्पी- 20 साल</li> <li style="text-align: justify;">और मनु- 18 साल शामिल हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;">जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में करीब 10 अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता देगा.</p> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/kushinagar-pm-modi-on-kushinagar-well-incident-kushinagar-latest-news-in-hindi-cm-yogi-tweet-2063269">मौत का कुआं: Kushinagar में 13 लोगों की मौत पर PM Modi ने जताया दुख, प्रशासन ने किया 4-4 लाख के मुआवजे का एलान</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Tj1Apa8 Channi के 'यूपी-बिहार' वाले बयान पर उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान, अब Shivsena ने दिया ये बड़ा बयान</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BHdjTq6
comment 0 Comments
more_vert