
<p style="text-align: justify;"><strong>PM Svanidhi Scheme Loan:</strong> कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले और रेहड़ी-पटरी वाले लोगों के जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ा है.लॉकडाउन (Lockdown) में इन लोगों के रोजगार छिन गए और यह लोग अपने घर जाने को मजबूर हो गए. ऐसे में सरकार ने इन लोगों की मदद के लिए कई तरह की स्कीम शुरू की है. उन्हीं में से एक एक स्कीम है 'पीएम स्वनिधि योजना'.</p> <p style="text-align: justify;">सरकार पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) के द्वारा इन रेहड़ी-पटरी वाले लोगों को आर्थिक मदद देने की कोशिश कर रही है जिससे वह आपके काम-धंधे को फिर से शुरू कर सकें. इस योजना के तहत लोगों को सरकार बिना किसी गारंटी के 10,000 रुपये तक का लोन देती है जिसके द्वारा वह अपने काम को शुरू कर सकें. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस योजना के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर लें. तो चलिए हम आपको इस योजना की जानकारी देते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन लोगों को मिलती है लोन की सुविधा</strong><br />आपको बता दें कि इस 'पीएम स्वनिधि योजना' का लाभ उन लोगों को ही मिल सकता है जो 24 मार्च 2020 से पहले अपना कोई काम करते थे. इस योजना का लाभ आपको 2022 मार्च के महीने तक ही मिलेगा. इसलिए अगर आपको भी लोन चाहिए तो जल्द से जल्द आवेदन करें. इस योजना का लाभ लेने के लिए उस व्यक्ति के पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) होना चाहिए जो मोबाइल नंबर से लिंक्ड (Aadhaar Card Mobile Number Linked) हो.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोलेट्रल फ्री लोन की सुविधा</strong><br />आपको बता दें कि इस योजना के तहत मिलने वाले लोन के ब्याज (Rate of Interest) पर छूट मिलती है. इस लोन की राशि को तीन महीने में किस्त के आधार पर ट्रांसफर किया जाता है. इस लोन की खास बात ये है कि इसमें बैंक आपसे किसी तरह की गारंटी की मांग नहीं कर सकते हैं. यह एक कोलेट्रल फ्री लोन (Collateral Free Loan) यानी बिना गारंटी के फ्री बिजनेस लोन है. इस लोन का भुगतान आप हर महीने कर सकते हैं. इस लोन को चुकाने के लिए सरकार आपको एक साल का समय देती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस लोन को लेने का तरीका</strong><br />इस लोन को प्राप्त करने के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक (Public Sector Bank) में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसमें आपको केवल एक फार्म फील करना होगा और इसके साथ ही आपको आधार कार्ड और मोबाइल नंबर (Mobile Number) देना होगा. इसके बाद लोन के पैसे आपके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/lBeUmcd Railway: अब ट्रेन के जरिए मंगा सकेंगे अपना सामान! रेलवे जल्द शुरू करेगा डोर-टू-डोर सर्विस</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/PAGqwh3 New Jeevan Mangal: केवल 60 रुपये के निवेश में शुरू करें एलआईसी की यह पॉलिसी, प्रीमियम का पूरा पैसा मैच्योरिटी पर होगा वापस</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BHdjTq6
comment 0 Comments
more_vert