
<p style="text-align: justify;"><strong>Mindtree & L&T Infotech Merger Likely:</strong> देश की दो दिग्गज आईटी कंपनियों माइंडट्री और एलएंडटी इंफोटेक का आपस में मर्जर हो सकता है. दोनों सॉफ्टवेयर कंपनियां दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी एल एंड टी समूह का हिस्सा है. और एल एंड टी दोनों को आपस में विलय करने पर विचार कर रहे हैं जिससे 22 अरब डॉलर की एक बड़ी आईटी कंपनी बनाई जा सके और दुनिया के ग्लोबल आईटी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा किया जा सके. </p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Mindtree और Larsen & Toubro Infotech आपस में विलय के लिए शेयर स्वैप पर अगले हफ्ते विचार कर सकती हैं. हालांकि इसके लिए तारीख तय नहीं किया गया और ना स्टॉक एक्सचेंज के साथ साझा भी नहीं किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">एल एंड टी ने 2019 में माइंडट्री को खरीदा था, जिसमें उसकी 61 फीसदी हिस्सेदारी है. Mindtree का मार्केट कैपिटलाईजेशन 8.3 अरब डॉलर के करीब है. वहीं एलएंडटी इंफोटेक में एलएंडटी का 74 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसका मार्केट कैपिटलाईजेशन 13.6 अरब डॉलर है. दोनों ही आईटी कंपनियों के आपस में विलय पर चर्चा चल रही है. </p> <p style="text-align: justify;">बहरहाल देश में मर्जर विलय का दौर शुरू हो चुका है. पहले मल्टीप्लेक्स क्षेत्र की दो बड़ी कंपनियां आईनॉक्स और पीवीआर का आपस में विलय हो रहा है. तो होमलोन फाइनैंस कंपनी एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय होने जा रहा है. और अब एलएंडटी अपनी दो आईटी कंपनियों का आपस में विलय करने पर विचार कर रही है. </p> <p style="text-align: justify;">इस खबर के बाद Mindtree का शेयर 3.45 की गिरावट के साथ 3957 पर बंद हुआ. जबकि L&T Technology का शेयर 4.49 फीसदी की गिरावट के साथ 4305 रुपये पर बंद हुआ है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Maruti Suzuki Hikes Prices: मारुति सुजुकी ने बढ़ाये अपने गाड़ियों के दाम, कीमतों में बढ़ोतरी आज से ही लागू" href="
https://ift.tt/kmnJPlY" target="">Maruti Suzuki Hikes Prices: मारुति सुजुकी ने बढ़ाये अपने गाड़ियों के दाम, कीमतों में बढ़ोतरी आज से ही लागू</a></strong></p> <p><strong><a title="Loan To Be Costly: महंगी होगी ईएमआई, एसबीआई ने ब्याज दरें महंगा करने का किया ऐलान" href="
https://ift.tt/ihmDAN2" target="">Loan To Be Costly: महंगी होगी ईएमआई, एसबीआई ने ब्याज दरें महंगा करने का किया ऐलान</a></strong></p> <p> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/zFnP6Kk
comment 0 Comments
more_vert