
<p style="text-align: justify;"><strong>Siya Movie Teaser :</strong> दृश्यम फिल्म्स (Drishyam Films) की फिल्म सिया (Siya) का पोस्टर रिलीज़ होने के बाद से यह फिल्म चर्चा का विषय बानी हुई है और आज फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का पहला टीज़र रिलीज़ किया है. फिल्म का निर्देशन मनीष मुंद्रा ने किया है. इसमें 'मुक्काबाज़' एक्टर विनीत कुमार सिंह और पूजा पांडे लीड रोल में हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सिया के टीजर में दर्द है, क्रूरता है, निराशा है और इंसाफ के लिए लड़ाई है. टीज़र हिंसा और बलात्कार के शिकार हुए अनगिनत विक्टिम्स के बारे में दर्शाता है. फिल्म का टीज़र बहुत ही हार्ड हिटिंग है जिसमे 'सिया' की दुर्दशा आपको तरस आ जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है कहानी? </strong><br />ये एक छोटे से शहर की लड़की की कहानी है जो सभी बाधाओं का सामना करते हुए न्याय के लिए लड़ने का फैसला करती हैऔर शातिर पुरुष प्रधान व्यवस्था के खिलाफ एक आंदोलन शुरू करती है. टीजर की शुरुआत में लड़की को दिखाया गया है जो एक कमरे में लड़के के साथ बंद है. इसके बाद कुछ महिलाओं को दर्शाया गया है जो जलती हुई चिता के सामने बुरी तरह रो रही हैं. एक लड़की है जो अपने लिए न्याय मांग रही है. फिल्में विनीत काला कोट पहने यानी वकील के किरदार में दिखा देंगे. बाकी की पूरी कहानी क्या है ये तो ट्रेलर आने और फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा. दृश्यम फिल्म्स द्वारा निर्मित, इस फिल्म को मनीष मुंद्रा ने डायरेक्ट किया है और 16 सितंबर 2022 को देशभर में रिलीज होगी.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/QA5fcwcbv2A" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe><span style="text-align: justify;"><br />निर्देशक मनीष मुंद्रा कहते हैं, “सिया सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक आंदोलन है. ये एक आवाज है जो उन पीड़ितों के साथ गूंजती है जिन्होंने अकल्पनीय भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक दर्द सहा है.''<br /><br /><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/celebrities/sania-mirza-s-sister-anam-mirza-and-her-husband-asaduddin-blessed-with-baby-girl-2194188"><strong> ये भी पढ़ें : </strong></a></span><a href="
https://ift.tt/MXObw0I News : सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा बनीं मां, घर आई नन्ही परी</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XzN0vgZ
comment 0 Comments
more_vert