
<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market:</strong> शेयर मार्केट में लगातार जारी गिरावट की वजह से निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. विदेशी निवेशकों की ओर से की जा रही बिकवाली और फेड रिजर्व की ओर से बढ़ाई गईं दरों के बाद से लगातार घरेलू मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है. दो कारोबारी सत्रों में निवेशकों की 7.73 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>निवेशकों को हुआ बड़ा नुकसान</strong><br />आपको बता दें निवेशकों को लगातार गिरावट से बड़ा झटका लगा है. इसके साथ ही सोमवार को स्थानीय बाजारों में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही है. आज के कारोबार के बाद रिलायंस के शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही है. रिलायंस के नतीजों के बाद से कंपनी के शेयर्स में बिकवाली हावी हो गई थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>102 रुपये फिसला रिलायंस का शेयर</strong><br />रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 102.35 रुपये यानि 3.91 फीसदी गिरकर 2,518 रुपये पर गिरकर बंद हुआ. रिलायंस का सेयर 2507 रुपये के निचले स्तरों तक गया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17.03 लाख करोड़ रुपये रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज कितना फिसला सेंसेक्स-निफ्टी?</strong><br />आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 364.91 अंक यानी 0.67 फीसदी फिसलकर 54,470.67 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 101.20 अंक यानी 0.62 फीसदी लुढ़क कर 16,310.05 के लेवल पर क्लोज हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेक्टोरियल इंडेक्स का कैसा रहा हाल?</strong><br />सेक्टोरियल इंडेक्स में भी आज बिकावाली देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सिर्फ निफ्टी आईटी सेक्टर हरे निशान में बंद हुआ है. इसके अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर सभी में गिरावट देखने को मिली है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Nepal घूमने का है प्लान तो IRCTC दे रहा मौका, 6 दिन का होगा टूर, 3 स्टार होटल में मिलेगी रहने की सुविधा" href="
https://ift.tt/UKSfycJ" target="">Nepal घूमने का है प्लान तो IRCTC दे रहा मौका, 6 दिन का होगा टूर, 3 स्टार होटल में मिलेगी रहने की सुविधा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Wheat Price Hike: बड़ा झटका! अगले महीने से महंगा हो जाएगा आटा, बिस्किट और ब्रेड, जानें कितने बढ़ेंगे रेट्स?" href="
https://ift.tt/wG1uiZS" target="">Wheat Price Hike: बड़ा झटका! अगले महीने से महंगा हो जाएगा आटा, बिस्किट और ब्रेड, जानें कितने बढ़ेंगे रेट्स?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BgYLW3q
comment 0 Comments
more_vert