<p style="text-align: justify;"><strong>Paytm UPI:</strong> आज के डिजिटल दौर में पेमेंट भी लोग डिजिटल या ऑनलाइन मोड से ही करना पसंद करते हैं. ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कई ऐप्स लोगों के पास मौजूद हैं, लेकिन इनमें Paytm काफी लोकप्रिय ऐप में से एक है. Paytm का लगभग हर दुकान पर स्कैनर लगा होता है. Paytm के द्वारा यूजर मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, ब्रॉडबैंड बिल,बिजली बिल और गेस सिलेंडर बुकिंग के साथ साथ विभिन्न प्रकार की सेवाओं की पेमेंट आसानी से करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">Paytm से पेमेंट करने के लिए यूजर के पास 2 ऑप्शन होते हैं. पहला Paytm Wallet और दूसरा UPI. इनमें paytm Wallet में तो आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये पैसे डाल कर पेमेंट कर सकते हैं, लेकिन UPI के जरिये पेमेंट करने के लिए Paytm को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करने की आवश्यकता होती है. इसलिए अगर आप बैंक अकाउंट लिंक करना नहीं जानते तो हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि कैसे Paytm में अपना बैंक अकाउंट लिंक किया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Paytm में ऐसे ऐड करें बैंक अकाउंट</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>Paytm ऐप को डाउनलोड कर अपना अकाउंट बनाएं.</li> <li>यहां आप अपने उसी मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाइये जो आपके बैंक अकाउंट में लिंक हो.</li> <li>इसके बाद Paytm ऐप में लेफ्ट साइड में आ रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप या टच करें.</li> <li>इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प दिखेंगे, उनमें से Paytm Settings पर आपको क्लिक करना है.</li> <li>अब आपको यहां UPI & Linked Bank Accounts के विकल्प पर टैप करें.</li> <li>इसके बाद आपको सभी बैंक अकाउंट की लिस्ट दिखाई देगी जो आपने पहले से लिंक किए हुए होंगे.</li> <li>Paytm में नया अकाउंट ऐड करने के लिए Add Another Bank Account पर टैप करें.</li> <li>फिर वेरिफिकएशन के लिए Proceed to Send Text के ऑप्शन पर टैप करें. वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें.</li> <li>अब आपके सामने सभी बैंक की लिस्ट खुल जाएगी. इसमें से लिंक करने वाले बैक अकाउंट को टैप कर दें.</li> <li>इसके बाद आपसे आपके बैंक खाते की डिटेल पूछी जाएगी, जिसे आप भरकर ऐड करें. इसके बाद आपका नया अकाउंट एड हो जाएगा.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="India Ki Udaan: गूगल ने भी मनाया 'आज़ादी का अमृत महोत्सव', देश को मिलेगा यह तोहफा" href="
abplive.com/news/india/google-also-celebrated-azadi-ke-amrit-mahotsav-country-will-get-india-ki-udaan-2186831" target="">India Ki Udaan: गूगल ने भी मनाया 'आज़ादी का अमृत महोत्सव', देश को मिलेगा यह तोहफा</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/FzV6U3m
comment 0 Comments
more_vert