MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

OnePlus के इस न्यू फोन के फीचर्स का मचा है हर तरफ हल्ला, जानिये क्या है खास

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>OnePlus Nord 2T 5G On Amazon:</strong> बढ़िया कैमरा और 5G नेटवर्क वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो अमेजन पर आ रहा है OnePlus Nord 2T 5G. लॉन्चिंग के बाद से ही इस फोन के फीचर्स हाईलाइट हो रहे हैं. शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ फोन के लॉन्चिंग ऑफर में कई डिस्काउंट है जिसमें 1,500 रुपये का कैशबैक और एक रेड केबल प्लान मिल रहा है. फोन को 5 जुलाई से अमेजन से खरीद सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/iHJlCG9 Amazon Deals and Offers here</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/E1tMjHx" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>OnePlus Nord 2T 5G फोन की कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">फोन को ग्रीन और ब्लैक के दो कलर में लॉन्च किया गया है. फोन की कीमत 27,499 रुपये से शुरु है. फोन को ICICI बैंक के कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है.</p> <p style="text-align: justify;">इस फोन पर सिर्फ 999 रुपये में रेड केबल प्लान मिल रहा है जिसमें 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है. 120GB क्लाउड स्टोरेज मिल रहा है. साथ ही 3 महीने के लिये Spotify Premium की मेंबरशिप फ्री है</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Oneplus Nord 2T 5G Phone Deal On Amazon " href="https://amzn.to/3OVpw6p" target="_blank" rel="nofollow noopener">Oneplus Nord 2T 5G Phone Deal On Amazon</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/WhdxD5a" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>फोन का कैमरा</strong></p> <p style="text-align: justify;">फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है. फोन में दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा है. बेस्ट क्वालिटी पिक्चर के लिये फोन में Sony IMX766 दिया है. फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा है जिसमें IMX615 सेंसर लगे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाकी क्या खास है इस फोन में</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>4500mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है. ये फोन सिर्फ 15 मिनट में फुल डे के लिये चार्ज हो जाता है</li> <li>फोन में दो वैरियेंट हैं जिसमें पहला &nbsp;8GB RAM + 128GB स्टोरेज और इसकी कीमत 27,499 रुपये से शुरु है. फोन के दूसरे वैरियेंट में लाइन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज है जिसकी कीमत 31,999 से शुरु है</li> <li>इस फोन में 6.43 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है, जो FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस फोन MediaTek डाइमेंशन 1300 SoC प्रोसेसर है</li> <li>फोन में पावर लॉक बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. फोन को ग्रीन और ब्लैक के दो कलर में लॉन्च किया गया है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/8geam3A