<p style="text-align: justify;"><strong>Loan Costly:</strong> इंडियन बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है क्योंकि उनके लिए बैंक ने लोन लेना और महंगा कर दिया है. इंडियन बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर और बढ़ा दिया है. बैंक का एमसीएलआर 0.15 फीसदी की दर से बढ़ा है. बैंक की ये बढ़ी हुई एमसीएलआर दरें रविवार से लागू हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना बढ़ाया है इंडियन बैंक ने एमसीएलआर</strong><br />इंडियन बैंक ने एक साल की अवधि की बेंचमार्क एमसीएलआर को 7.40 फीसदी से बढ़ाकर 7.55 फीसदी कर दिया है. बैंक ने बताया है कि इसी अनुपात में एक दिन से लेकर 6 महीने की अवधि के लोन पर भी एमसीएलआर को बढ़ाकर 6.75 से 7.40 फीसदी किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">इंडियन बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि ज्यादातर कंज्यूमर लोन की ब्याज दरें इसी के आधार पर तय होती हैं तो बैंक के कई लोन इस एमसीएलआर रेट हाईक के बाद बढ़ जाएंगे. एमसीएलआर में बढ़ोतरी से पर्सनल लोन, ऑटो और होम लोन महंगे हो सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों MCLR बढ़ने से महंगा होना कर्ज</strong><br />मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट के आधार पर बैंक अपने कर्जों के लिए ब्याज दरों को तय करते हैं और इनके आधार पर बैंक की ईएमआई घटती या बढ़ती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नीतिगत दरों के आधार पर बैंक भी अपने एमसीएलआर को तय करते हैं और लोन की दरों पर इसका असर पड़ता है. बैंक का एमसीएलआर जितना कम होगा, उसके लोन की दरें उतनी ही कम होंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/IFxS8Ql Industries Share: जानिए सरकार के किस फैसले के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई 9% की बड़ी गिरावट</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/GNYl80T Duty Hike: सरकार ने पेट्रोल-डीजल और ATF के एक्सपोर्ट पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, जानें आप पर असर</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/8geam3A
comment 0 Comments
more_vert