<p style="text-align: justify;"><strong>Bajaj Finance FD Rates Hike:</strong> देश में बढ़ती महंगाई (Inflation) को काबू करने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) कई तरह के कदम उठा रही है. हाल ही में केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने मई और जून में रेटो रेट (Repo Rate) बढ़ाने का फैसला लिया है. ऐसे में कुल मिलाकर 0.90 प्रतिशत रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई है. इस फैसले के बाद से सभी बैंकों ने अपने कर्ज की ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही कई बैंकों ने अपने एफडी और सेविंग खाते की ब्याज दरों को भी बढ़ाने का फैसला लिया है. ऐसे में अब ग्राहकों को इन स्कीम्स में निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;">देश का बड़ा NBFC बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) जिसने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Bajaj Finance FD Rates Hike) पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. यह ब्याज दर 5 करोड़ की एफडी पर बढ़ाया गया है. इन नई ब्याज दर को आज से यानी 1 जुलाई 2022 से लागू भी कर दिया गया है. बजाज फाइनेंस ने 35 से 40 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बजाज फाइनेंस आम ग्राहकों को नार्मल एफडी पर दे रहा इतना ब्याज दर-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">12 से 23 महीने तक- 6.20%</li> <li style="text-align: justify;">24 से 35 महीने तक- 6.95%</li> <li style="text-align: justify;">36 से 6- महीने तक- 7.40%</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>बजाज फाइनेंस सीनियर सिटीजन को नार्मल एफडी पर दे रहा इतना ब्याज दर-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">12 से 23 महीने तक-6.45%</li> <li style="text-align: justify;">24 से 35 महीने तक-7.20%</li> <li style="text-align: justify;">36 से 6- महीने तक-7.65%</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/B1LJp7W Filing: कम सैलरी होते हुए भी कट गया है TDS तो परेशान होने की जरूरत नहीं, इस तरह पाएं रिफंड</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/8GFKWom One App: पीएनबी ग्राहक ध्यान दें! आसानी से वन ऐप के जरिए करें बिल पेमेंट, जानें पूरा प्रोसेस</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/8geam3A
comment 0 Comments
more_vert