Patra Chawl Land Scam Case: आर्थर रोड जेल में बंद रहेंगे शिवसेना MP संजय राउत, अदालत ने 5 सितंबर तक बढ़ाई ईडी हिरासत
<p style="text-align: justify;"><strong>Patra Chawl Land Scam Case: </strong>शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की मुश्किलें और बढ़ते दिख रही हैं. पात्रा चॉल भूमि घोटाले (Patra Chawl Land Scam) मामले में संजय राउत (Sanjay Raut) को एक बार फिर झटका लगा है. दरअसल, पीएमएलए अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर 5 सितंबर तक कर दी है. बता दें, 31 जुलाई को ईडी ने संजय राउत को गिरफ्तार किया था. </p> <p style="text-align: justify;">वहीं, ताजा अपडेट के मुताबिक, ईडी ने कोर्ट में कहा, संजय राउत से और अधिक पूछताछ की फिलहाल ज़रूरत नहीं है. ईडी को अभी नहीं चाहिए उनकी कस्टडी. हालांकि, इसके बावजूद 5 सितंबर तक उनकी कस्टडी को बढ़ा दिया. बता दें, चॉल जमीन घोटाले मामले को लेकर ईडी ने संजय राउत के घर सुबह-सुबह पहुंचकर छापेमारी की थी और 8 घंटे चली इस कार्रवाई के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले 8 अगस्त फिर 22 अगस्त तक बढ़ाई गई रिमांड</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, देर रात उनकी गिरफ्तारी की गई. अदालत ने चार अगस्त तक उन्हें ईडी की हिरासत में भेजा. पहले 8 अगस्त तक फिर 22 अगस्त तक उनकी रिमांड को बढ़ाया गया वहीं, अब ये रिमांड 5 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. बता दें, मुंबई के पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संजय राउत का कैदी नंबर 8959</strong></p> <p style="text-align: justify;">संजय राउत मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं और बाकी कैदियों की तरह उन्हें भी कैदी नंबर दिया गया है. बताया गया कि, शिवसेना नेता संजय राउत का कैदी नंबर 8959 है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संजय राउत को दस बाई दस का एक अलग बैरक दिया गया है. इसमें शौचालय और स्नान गृह भी है. उन्हें बिस्तर और पंखा भी दिया गया है और बैरक के आसपास सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Nupur Sharma Row: प्रतीक पर हमला करने वालों पर लगी IPC की नई धारा, नूपुर शूर्मा के सपोर्ट में किया था पोस्ट" href="https://ift.tt/OkPXDa5" target="_blank" rel="noopener">Nupur Sharma Row: प्रतीक पर हमला करने वालों पर लगी IPC की नई धारा, नूपुर शूर्मा के सपोर्ट में किया था पोस्ट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Trianga Hoisting: घर पर तिरंगा फहराने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, जानिए राष्ट्रीय ध्वज से जुड़े नियम" href="https://ift.tt/NEBXvOA" target="_blank" rel="noopener">Trianga Hoisting: घर पर तिरंगा फहराने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, जानिए राष्ट्रीय ध्वज से जुड़े नियम</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/RXLFxby
comment 0 Comments
more_vert