
<p style="text-align: justify;"><strong>Pebble Spark Smartwatch Launch:</strong> Pebble ने भारतीय बाज़ार में अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Spark को लॉन्च कर दिया है. Pebble Spark के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया है. इसके अलावा Pebble Spark की बैटरी को लेकर को कम्पनी की तरफ से पांच दिनों के बैकअप का दावा किया गया है. Pebble Spark की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. आइए इस स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Pebble Spark Smartwatch के Specifications</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>Pebble Spark को ब्लैक, ब्लू, चारकोल और डीप वाइन कलर में पेश किया गया है.</li> <li>Pebble Spark में 1.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जो 240x280 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है.</li> <li>Pebble Spark में फाइंड फोन और वॉयस असिस्टेंट फीचर की सुविधा भी दी गई है.</li> <li>कंपनी के दावे के अनुसार, Pebble Spark का वजन कुल 45 ग्राम है.</li> <li>Pebble Spark में कॉलिंग के लिए इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है.</li> <li>Pebble Spark Smartwatch में कई सारे स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिनमें साइकलिंग, रनिंग, टेनिस आदि शामिल हैं.</li> <li>Pebble Spark में 180mAh की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर पांच दिनों के बैकअप का दावा किया जा रहा है. आगे दावा किया गया है कि स्टैंडबाय मोड में यह 15 दिनों का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Pebble Spark Smartwatch की कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">Pebble Spark की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. Pebble Spark को ब्लैक, ब्लू, चारकोल और डीप वाइन कलर में पेश किया गया है. आप इसे आसानी से ई कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="iphone का Safari ब्राउज़र चल रहा स्लो? इन टिप्स से रॉकेट की तरह करेगा काम" href="
abplive.com/technology/iphone-safari-browser-running-slow-these-tips-will-increase-the-speed-know-all-steps-and-options-2171188" target="">iphone का Safari ब्राउज़र चल रहा स्लो? इन टिप्स से रॉकेट की तरह करेगा काम</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ULMkrGR
comment 0 Comments
more_vert