MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

NRI: RBI की अप्रवासी भारतीयों को सौगात, BBPS के जरिए कर सकेंगे वतन में रहने वाले अपनों के यूटिलिटी बिल का भुगतान

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Bharat Bill Payment System:</strong> विदेशों में रहने वाले भारतीयों के अच्छी खबर है. विदेशों में रहने वाले भारतीय वतन से बाहर रहकर भी देश में रह रहे अपने परिवार के सदस्यों के बिजली बिल से लेकर, स्कूल फीस का भुगतान कर सकेंगे. मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए आरबीआई ने इस सुविधा को शुरू किए जाने का ऐलान किया है.&nbsp;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>NRI कर सकेंगे यूटिलिटी बिल का भुगतान</strong><br />आरबीआई ने कहा है कि वे भारत बिल पेमेंट सिस्टम (Bharat Bill Payment System) की सुविधा विदेशों में रहने वाले एनआरआई के लिए भी उपलब्ध कराने जा रहा है. इस सुविधा के शुरू होने पर नॉन रेसिडेंट इंडियन देश में रह रहे परिवार के सदस्यों के बदले हर प्रकार के यूटिलिटी बिल से लेकर एजुकेशन फीस का भुगतान कर सकेंगे. भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) बिल पेमेंट करने के लिए इंटरऑपरेबल प्लेटफॉर्म है. करीब 20,000 से ज्यादा बिलर इस सिस्टम से जुड़े हैं और हर महीने 8 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन इस प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीनियर सिटीजन को बड़ा फायदा</strong><br />आपको बता दें अभी केवल भारत में रह लोग ही भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) का इस्तेमाल कर सकते हैं. आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने एनआरआई के लिए भी इस सुविधा को शुरू किए जाने का ऐलान करते हुए कहा कि भारत बिल पेमेंट सिस्टम ने बिल भुगतान के तौर तरीकों में यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव लाने का काम किया है. अब ये सिस्टम सीमा पार से भी इनवार्ड बिल पेमेंट को स्वीकार करेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए अप्रवासी भारतीय अपने परिवार के सदस्यों के बदले सभी यूटिलिटी, एजुकेशन समेत अन्य बिल का भुगतान कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा फायदा वरिष्ठ नागरिकों को होगा. आरबीआई जल्द ही इस बारे में दिशा निर्देश जारी करेगा. &nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Paddy Production Shortfall: धान की बुआई में कमी ने बढ़ाई आरबीआई गर्वनर की चिंता, जानें क्या बोले शक्तिकांत दास" href="https://ift.tt/IS6pzxn" target="">Paddy Production Shortfall: धान की बुआई में कमी ने बढ़ाई आरबीआई गर्वनर की चिंता, जानें क्या बोले शक्तिकांत दास</a></strong></p> <p><strong><a title="Home Loan EMI To Cost More: लगातार तीसरी दफा RBI ने कर्ज किया महंगा, जानें कितनी महंगी होगी होम लोन की EMI!" href="https://ift.tt/oaODYPA" target="">Home Loan EMI To Cost More: लगातार तीसरी दफा RBI ने कर्ज किया महंगा, जानें कितनी महंगी होगी होम लोन की EMI!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ZwoxBJe