
<p style="text-align: justify;"><strong>Singer Shreya Sharma Career:</strong> फिल्मी गलियारों में इन दिनों श्रेया शर्मा की खूब चर्चा हो रही है. हाल ही में रिलीज़ हुए फिल्म जुग जुग जीयो के गाने 'दुपट्टा' को श्रेया शर्मा ने ही गाया है और उनका ये गाना इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को डिज़्बी ने कंपोज़ किया है और श्रेया के साथ मिलकर गाया भी है. इस गाने में वरुण धवन, कियारा आडवानी, मनीष पॉल और अनिल कपूर जमकर मस्ती करते नज़र आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">गाना 12 जून को रिलीज़ किया गया था, जिसे अब तक 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. बता दें कि श्रेया का ये पहला हिट गाना नहीं है. इससे पहले वो आलिया भट्ट के लिए 'पराडा' गाना गा चुकी हैं. श्रेया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ की हैं, लेकिन उन्होंने छोटे से शहर से मुंबई से महानगर तक का सफर तय किया.</p> <p style="text-align: justify;">अपने इस सफर को लेकर एक इंटरव्यू में श्रेया ने कहा कि वो चार साल की उम्र से ही गायकी की ट्रेनिंग ले रही थीं. उन्होंने कहा कि वो बचपन से ही सिंगर बनना चाहती थीं और इसके लिए उनकी स्कूल की टीचर मिसेज़ चैटर्जी ने उनकी काफी मदद की. श्रेया ने ये भी बताया कि उन्होंने न्यूयॉर्क में ओपेरा भी सीखा है.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म जुग जुग जियो का फैंस काफी लंबे वक्त से इंतज़ार कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है और इसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म के कई गाने रिलीज़ हो चुके हैं और खूब पसंद किये जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/WxFdfwfaXAk" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/hgmxWi5
comment 0 Comments
more_vert