<p style="text-align: justify;"><strong>Noida Land Rate Hike:</strong> अब नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदना और महंगा हो जाएगा. नोएडा अथॉरिटी ने जमीन के दाम बढ़ाते हुए लैंड रेट्स को 20-30 फीसदी बढ़ा दिए हैं. बता दें कि ये इजाफा अलग-अलग कैटेगरी में किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>3 साल में पहली बार लैंड रेट बढ़े</strong><br />नोएडा अथॉरिटी ने 3 साल में पहली बार लैंड रेट में इजाफा करने का फैसला लिया है और ये विभिन्न कैटेगरी की जमीन के रेट बढ़ा देगा. ये फैसला नोएडा अथॉरिटी की 205वीं बोर्ड मीटिंग में लिया गया है. इस बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन अरविंद कुमार ने की है.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/CeoNoida/status/1557775286673952768?s=20&t=iUFEOfGVfss187MU7Oy7Ww[/tw]</p> <p><strong>नोएडा को छह कैटेगरी में बांटा गया है</strong><br />नोएडा अथॉरिटी ने पूरे शहर को रेसीडेंशियल प्रॉपर्टी के आधार पर छह कैटेगरी में बांटा है जैसे कैटेगरी A+ जिसमें सिर्फ सेक्टर 14A, 15A, 44 के ए और बी ब्लॉक शामिल हैं. इस बार कैटेगरी A+ के लैंड रेट्स बिना किसी बदलाव के 1,75,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर के लेवल पर ही रखे गए हैं. नोएडा अथॉरिटी के द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है. </p> <p><strong>कैटेगरी A से लेकर D तक के लैंड रेट्स में 20 फीसदी का एकमुश्त इजाफा</strong><br />अथॉरिटी ने कैटेगरी A से लेकर D तक के लैंड रेट्स में 20 फीसदी का एकमुश्त इजाफा कर दिया है. इसके अलावा कैटेगरी E के लैंड रेट बढ़ाकर 41,250 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिए हैं जो पहले 36,200 रुपये प्रति वर्ग मीटर थे. बोर्ड मीटिंग की जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण में ग्रुप हाउसिंग के रेट्स में 20 फीसदी का बड़ा इजाफा होगा और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी के रेट में 30 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. </p> <p><strong>कई और फैसले भी लिए गए हैं- जानें</strong><br />इसके अलावा कई और फैसले भी अथॉरिटी की 205वीं बोर्ड मीटिंग में लिए गए हैं जिनमें लैंड अलॉटमेंट रेट्स, इंडस्ट्रियल, इंस्टीट्यूशनल और ग्रुप हाउसिंग के साथ रेसीडेंशियल प्रॉपर्टी के स्कीम ब्रोशर को भी अंतिम रूप दिया गया है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Tata Elxsi Share Price: टाटा समूह की कंपनी का शेयर पहुंचा 10,000 रुपये के पार, एक साल में दिया 145% का रिटर्न" href="
https://ift.tt/F2VEDLG" target="">Tata Elxsi Share Price: टाटा समूह की कंपनी का शेयर पहुंचा 10,000 रुपये के पार, एक साल में दिया 145% का रिटर्न</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/CDFmr9S SGS Tech IPO: आज से खुल गया Syrma SGS Tech का IPO, 18 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, जानें डिटेल्स और GMP</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BPZNHFw
comment 0 Comments
more_vert