Uttarakhand Police Verification: उत्तराखंड पुलिस ने चलाया वेरिफिकेशन ड्राइव, संदिग्धों की होगी पहचान
<div dir="ltr"> <div class="gmail_quote"> <div dir="ltr"> <div><strong>UK Police conducts verification drive:</strong> उत्तराखंड के पूरे 13 जिलों में राज्य के मूल निवासियों के लिए पुलिस द्वारा 10 दिनों का वेरिफिकेशन ड्राइव चलाया जा रहा है. जिसके तहत उत्तराखंड में बाहर से आए हुए लोगों का सत्यापन करके उनकी पहचान की जा रही है. उत्तराखंड पुलिस डोर टू डोर जाकर लोगों के डॉक्यूमेंट मांगकर सत्यापन कर रही है.</div> <div><br />उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार बताते हैं "इस पूरे ड्राइव को शुरू हुए अभी तक 8 दिन हो चुके हैं और पिछले 7 दिनों का डाटा हमारे पास है उसके तहत 47 हज़ार लोगों का वेरिफिकेशन किया गया है. उनमें से 2087 लोग ऐसे पाए गए हैं जो संदिग्ध हैं इन सभी लोगों का चालान भी किया गया है."<br /><br /></div> <div><strong>वेरिफिकेशन ड्राइव समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं</strong></div> <div> </div> <div>वेरिफिकेशन ड्राइव को समुदाय विशेष के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के आरोप पर बात करते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार बताते हैं कि यह सारे आरोप निराधार हैं. क्योंकि जो भी लोग बाहर से आए हैं उन सब के लिए यह लागू है. किसी समुदाय विशेष, वर्ग विशेष जाति विशेष के लिए यह नहीं है."<strong><br /></strong></div> <div style="text-align: justify;"> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Matoshree Hanuman Chalisa Row: नवनीत और रवि राणा की जमानत का इन तर्कों के साथ कोर्ट में जोरदार विरोध करेगी उद्धव सरकार" href="https://ift.tt/0aCRctQ" target="">Matoshree Hanuman Chalisa Row: नवनीत और रवि राणा की जमानत का इन तर्कों के साथ कोर्ट में जोरदार विरोध करेगी उद्धव सरकार</a></strong></p> <p><a title="Bhima Koregaon Violence: NCP अध्यक्ष शरद पवार ने दायर किया कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले में एफिडेविट, 5-6 मई को होगी पूछताछ" href="https://ift.tt/BNt2DEx" target=""><strong>Bhima Koregaon Violence: NCP अध्यक्ष शरद पवार ने दायर किया कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले में एफिडेविट, 5-6 मई को होगी पूछताछ</strong></a></p> </div> </div> </div> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/94QlmLy
comment 0 Comments
more_vert