Gujarat politics: गुजरात अगामी चुनाव में हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी के लिए निभाएंगे अहम भूमिका? जानें क्या कहा
<div dir="ltr"> <div class="gmail_quote"> <div dir="ltr"><strong>Gujarat Politics: </strong>गुजरात में आने वाले चुनाव में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की अहम भूमिका रहने वाली है. वह गुजरात की जनता में एक सर्व स्वीकृत नेता है. उनकी पार्टी छोड़ने की अटकलों में कोई तथ्य नहीं है. ऐसा बयान गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में दिया है. आने वाले दिनों में हार्दिक पटेल पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चुनावी प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे. ऐसी उम्मीद भी रघु शर्मा ने जताई है. <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;">दूसरी ओर हार्दिक पटेल ने भी यह संकेत दिया है कि जो भी नाराजगी का कारण था उनका निराकरण जल्द से जल्द कर दिया जाएगा. गुजरात की जनता की भलाई के लिए वह कांग्रेस के साथ रहकर अपने से जो भी हो सकेगा वह करेंगे. उन्होंने गुजरात के बड़े पाटीदार नेता नरेश पटेल को भी राजनीति में आने को कहा है. चूंकि हार्दिक अभी कांग्रेस में है तो नरेश पटेल कांग्रेस के साथ जुड़े ऐसी इच्छा भी जताई है. इतना ही नहीं, नरेश पटेल के जैसे और भी सामाजिक लोग गुजरात के विकास के लिए एक मंच पर आए ऐसा आह्वान भी किया. </div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong>रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट</strong></div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;">प्रशांत किशोर के मामले में उन्होंने यह कहा कि प्रशांत किशोर स्ट्रेटेजिस्ट हैं. चुनाव को केसे बनाना कैसे बिगाड़ना है यह भूमिका पोलिटिकल स्ट्रेटेजिस्ट की रहती है. हालांकि प्रशांत किशोर की कांग्रेस से जुड़ने की अटकलों पर हार्दिक ने कहा कि इस मामले में उन्हें ज्यादा पता नहीं है और वह जानना भी नहीं चाहते है. जो भी हकीकत थी रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट में स्वयं स्पष्ट कर दिया है. </div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;">कल हार्दिक पटेल के पिताजी की पुण्यतिथि पर एक धार्मिक कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में पधारे वडताल स्वामीनारायण संप्रदाय के संत नौतम स्वामी ने तो न्योता दे दिया की हार्दिक हिन्दूवादी पार्टी में सम्मिलित हो. नौतम स्वामी गुजरात प्रांत के अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष भी हैं.</div> <div style="text-align: justify;"> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break" style="text-align: justify;"> <p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="Global Patidar Business Summit: पीएम मोदी आज वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, जानें क्या है इस बार का विषय" href="https://ift.tt/9LHmt37" target="">Global Patidar Business Summit: पीएम मोदी आज वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, जानें क्या है इस बार का विषय</a></strong></p> <p><a title="ED Summons Bhavana Gawali: शिवसेना सांसद भावना गवली को ED का समन, अगले हफ्ते हाजिर होने के निर्देश" href="https://ift.tt/Z4Sahmn" target=""><strong>ED Summons Bhavana Gawali: शिवसेना सांसद भावना गवली को ED का समन, अगले हफ्ते हाजिर होने के निर्देश</strong></a></p> </div> <section class="new_section"> <div class="uk-text-center uk-background-muted uk-margin-bottom"> <div class="uk-text-center" style="text-align: justify;"> </div> </div> </section> </div> </div> </div> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/94QlmLy
comment 0 Comments
more_vert