
<p style="text-align: justify;"><strong>New Laptop:</strong> आजकल वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन क्लासेज और एडिटिंग के लिए अधिकतर लोग लैपटॉप खरीदने पर विचार कर रहे हैं. मार्केट में अलग अलग तरह के लैपटॉप उपलब्ध हैं. ऐसे में, लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन और साइज का आपके यूसेज पर प्रभाव पड़ता है. अगर आप भी एक नए लैपटॉप को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके बड़े काम की है. इस रिपोर्ट में हम आपको लैपटॉप से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं, जो नए लैपटॉप के चुनाव में आपके काफी काम आ सकती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रोसेसर</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रोसेसर लैपटॉप का एक अहम भाग होता है. हमेशा अपने काम के हिसाब से लैपटॉप के प्रोसेसर का चुनाव करना है. मान लीजिए कि आपको केवल मूवी देखने, नॉर्मल वर्ड फॉर्मेटिंग और हल्के फुल्के ऑफिस वर्क के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करना है तो आप i3 प्रोसेसर वाला लैपटॉप ले सकते हैं. i3 प्रोसेसर वाले लैपटॉप थोड़े स्लो होते हैं, जिससे कारण आप इसमें बहुत ज्यादा सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप i5 प्रोसेसर वाला लैपटॉप ले सकते हैं. इस लैपटॉप में आप वर्ड फॉर्मेटिंग के साथ-साथ नॉर्मल गेमिंग और थोड़ी बहुत एडिटिंग का काम भी आसानी से कर पाएंगे. नॉर्मल यूज वाले टास्क में इस प्रोसेसर में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी.</p> <p style="text-align: justify;">अगर आप हेवी गेमिंग और वीडियो एडिटिंग के लिए लैपटॉप खरीद रहे हैं तो आपको i7 या i9 प्रोसेसर वाले लैपटॉप को खरीदने के बारे में सोचना चाहिए. यह प्रोसेसर हेवी टास्क के अलावा मल्टिटास्किंग भी आसानी से करने में सक्षम हैं. इंटेल के साथ - साथ एएमडी के भी कई सारे प्रोसेसर मार्केट में उपलब्ध हैं. आप कम बजट होने पर इस कंपनी के प्रोसेसर को भी देख सकते हैं. एएमडी में आपको कम कीमत में भी अच्छी परफोर्मेंस वाले प्रोसेसर मिल जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्टोरेज टाइप</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्टोरेज का आपके लैपटॉप की स्पीड पर काफी असर पड़ता है. कोशिश करें कि HDD की जगह आप SSD स्टोरेज वाले लैपटॉप को खरीदें. SSD स्टोरेज वाले लैपटॉप में फाइल ओपन और क्लोज होने में कम समय लगता है, साथ ही इन लैपटॉप की रीड-राइड स्पीड भी तेज होती है. हालांकि SSD, HDD स्टोरेज के मुकाबले कीमत में महंगी आती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैटरी बैकअप</strong></p> <p style="text-align: justify;">कम कीमत वाले लैपटॉप में भी लंबी बैटरी लाइफ मिल जाती है. अगर आप ऑफिस वर्क के लिए लैपटॉप खरीद रहे हैं तो देर तक चलने वाली बैटरी लाइफ वाले लैपटॉप का चुनाव करें. इससे आपको बार-बार लैपटॉप चार्ज नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा, आप यात्रा करते हुए भी काम कर पाएंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्क्रीन क्वालिटी</strong></p> <p style="text-align: justify;">लैपटॉप की स्क्रीन क्वालिटी और ब्राइटनेस पर ध्यान देना भी जरूरी है. कोशिश करें कि आप जो लैपटॉप खरीद रहे हों वो कम से कम फुलएचडी प्लस डिस्प्ले सपोर्ट वाला हो, क्योंकि मूवी देखने या गेमिंग के दौरान 1080P से कम रिजॉल्यूशन वाले लैपटॉप में आपको अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा. ऐसे में नया लैपटॉप खरीदते समय स्क्रीन क्वालिटी को भी दिमाग में रखना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Discount on OnePlus Watch: वनप्लस की वॉच में हुई कटौती, अब बस इतनी कीमत पर मिलेगी स्मार्टवॉच" href="
abplive.com/technology/gadgets/discount-on-oneplus-watch-oneplus-watch-price-cut-know-new-price-2199252" target="">Discount on OnePlus Watch: वनप्लस की वॉच में हुई कटौती, अब बस इतनी कीमत पर मिलेगी स्मार्टवॉच</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vu06Wo3
comment 0 Comments
more_vert