टी-शर्ट से एसी कंटेनर तक... कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सामने आए ये विवाद
<p style="text-align: justify;"><strong>Bharat Jodo Yatra:</strong> 2024 लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस 'भारत जोड़ो यात्रा' लेकर निकल चुकी है. ये यात्रा कन्याकुमारी (kanyakumari) से शुरू हुई और करीब 150 दिनों के बाद कश्मीर (Kashmir) में इसका समापन होगा. इस यात्रा से कांग्रेस को काफी उम्मीद हैं. हालांकि यात्रा को शुरू हुए अभी तीन ही दिन हुए हैं और विवादों की झड़ी लग गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस और बीजेपी में कंटेनरों पर छिड़ी जंग!</strong></p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस ने अपनी इस यात्रा में 60 कंटेनरों (Bharat Jodo Yatra Container) को विशेष रूप से रहने के लिए तैयार करवाया है. इन कंटेनरों में कांग्रेस के यात्री अपनी रात बिताएंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी इन्हीं में से एक कंटेनर में रह रहे हैं, लेकिन बीजेपी (BJP) ने कंटेनर में मौजूद सुविधाओं को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया है. बीजेपी का कहना है कि यात्रा के काफिले में शामिल नेताओं के आराम के लिए इन कंटेनरों में अत्याधुनिक सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. इस पर कांग्रेस ने सफाई दी है. कांग्रेस ने कहा कि यात्रा में शामिल लोगों के रात्रि विश्राम के लिए तैयार किए गए कंटेनर में मामूली बुनियादी सुविधाएं हैं, लेकिन इसे बदनाम करने के लिए झूठ फैलाया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राहुल गांधी की टी-शर्ट पर भी विवाद</strong></p> <p style="text-align: justify;">जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ रही है कांग्रेस के लिए चुनौती भी बढ़ती जा रही है. हर मोड़ पर बीजेपी, कांग्रेस को निशाने पर ले रही है. कंटेनर वाला विवाद खत्म भी नहीं हुआ था कि बीजेपी ने राहुल गांधी की एक फोटो शेयर कर कांग्रेस को फिर निशाने पर ले लिया. बीजेपी ने राहुल की टी-शर्ट (Rahul Gandhi T-Shirt) की ब्रैंड और कीमत बताते हुए फोटो शेयर की. बीजेपी ने आरोप लगाया कि इस टी-शर्ट की कीमत 41,257 रुपये है.</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी ने साथ ही भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए ट्वीट में लिखा, 'भारत देखो'. बीजेपी के इस हमले पर अब कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस की ओर से ट्वीट कर कहा गया, "अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर. मुद्दे की बात करो, बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो. बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी, बताओ करनी है बीजेपी?" </p> <p style="text-align: justify;"><strong>राहुल गांधी और जॉर्ज पोन्नैया की बातचीत पर विवाद</strong></p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी में एक विवादास्पद कैथोलिक पुजारी जॉर्ज पोन्नैया (George Ponnaiah) से मुलाकात की. पादरी के साथ राहुल गांधी की बातचीत का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ, जिसमें राहुल गांधी को यह पूछते हुए सुना जा सकता है, "यीशु मसीह भगवान का एक रूप है? क्या यह सही है?" जिस पर पुजारी जॉर्ज पोन्निया ने जवाब दिया, "वह असली भगवान हैं."</p> <p style="text-align: justify;">पोन्नैया आगे कहते हैं, "भगवान उसे (स्वयं को) एक आदमी के रूप में प्रकट करते हैं, एक वास्तविक व्यक्ति ... शक्ति की तरह नहीं ... इसलिए हम एक मानव व्यक्ति को देखते हैं." भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "जॉर्ज पोन्नैया जो राहुल गांधी से मिले थे, कहते हैं कि शक्ति (और अन्य हिंदू देवताओं) के विपरीत केवल यीशु ही भगवान हैं." </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'भारत जोड़ो के साथ भारत तोड़ो आइकन'</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा, "पहले उन्हें उनकी कट्टर टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया गया था, जब उन्होंने कहा था, "मैं जूते पहनता हूं क्योंकि भारत माता की अशुद्धता हमें दूषित नहीं करनी चाहिए." पूनावाला ने पुजारी के साथ राहुल गांधी की मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए कहा, "भारत जोड़ो के साथ भारत तोड़ो आइकन?"</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस ने किया पलटवार</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस पूरे विवाद पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "जो लोग महात्मा गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं. जिन लोगों ने नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पानसरे, गौरी लंकेश और एमएम कलबुर्गी जैसे लोगों की हत्या की, वो आज सवाल उठा रहे हैं. कैसा विकृत मज़ाक है! #BharatJodoYatra की भावना को ठेस पहुंचाने के ऐसे सभी प्रयास बुरी तरह विफल होंगे!"</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="UP News: बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर यूपी में अलर्ट, ADG बोले- शिकायत के 10 मिनट के भीतर पहुंचेगी पुलिस" href="https://ift.tt/R0tIvol" target="">UP News: बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर यूपी में अलर्ट, ADG बोले- शिकायत के 10 मिनट के भीतर पहुंचेगी पुलिस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Jharkhand: खत्म नहीं हो रही झारखंड सरकार की मुश्किलें, CM के बाद उनके भाई बसंत सोरेन की विधायकी पर लटकी तलवार" href="https://ift.tt/5D3hlg1" target="">Jharkhand: खत्म नहीं हो रही झारखंड सरकार की मुश्किलें, CM के बाद उनके भाई बसंत सोरेन की विधायकी पर लटकी तलवार</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/cYQFvuN
comment 0 Comments
more_vert