
<p style="text-align: justify;"><strong>Kiara Advani At Koffee With Karan: </strong>हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) में 'कबीर सिंह' की जोड़ी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) नजर आए थे. हर बार की तरह इस बार भी शो में सेलिब्रिटी से जुड़े किस्से और सिक्रेट्स का खुलासा हुआ. शाहिद ने खुद की पर्सनल से लेकर प्रोफेशन लाइफ के दिलचस्प किस्से सुनाए, तो वहीं कियारा ने भी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने रिश्तों का इशारा दिया और अपनी जिंदगी के सबसे शर्मिंदगी वाले किस्से को भी बताया. कियारा ने बताया कि एक्ट्रेस जूही चावला की पार्टी में कैसे अपनी हरकतों से उन्होंने ना सिर्फ खुद को बल्कि जूही चावला को भी शर्मिंदा कर दिया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जूही चावला को शर्मिंदा कर चुकी हैं कियारा आडवाणी:</strong></p> <p style="text-align: justify;">शो में करण जौहर ने कियारा और शाहिद से पूछा कि क्या उन्होंने कभी किसी पार्टी में खुद को शर्मिंदा किया है. जिस पर कियारा ने हामी भरी. कियारा ने करण जौहर से कहा, 'हां, मैंने आपको इस कहानी के बारे में बताया है. मेरी सबसे शर्मनाक कहानी. ये मेरे एक्ट्रेस बनने से पहले की बात है. शाहिद कपूर कियारा की ये कहानी सुनने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे जिस पर कियारा ने कहा, 'नहीं, लेकिन ये इंडस्ट्री की पार्टी से जुड़ी है और ये फिल्म प्रोड्यूसर सुजॉय घोष के साथ हुआ. मुझे नहीं पता कि मुझे ये बताना चाहिए या नहीं. ये बहुत शर्मनाक है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कॉफी विद करण में कियारा ने खोले कई राज:</strong></p> <p style="text-align: justify;">कियारा आडवाणी ने आगे बताया, 'जूही चावला काफी करीबी फैमिली फ्रेंड हैं. वो जानती थीं कि मैं फिल्मों में आना चाहती हूं. उन्होंने 2010 में फिल्म 'आई एम' की थी, जिसका राष्ट्रीय पुरस्कार उन्होंने जीता था. इस अचीवमेंट की उन्होंने एक पार्टी रखी थी. उन्होंने मुझे भी इस पार्टी में बुलाया था, क्योंकि वो मुझे सुजॉय घोष से मिलवाना चाहती थीं. वो जानती थीं कि मैं एक्टिंग करना चाहती हूं. मैं पार्टी में गई, मैं काफी छोटी थी. मैं प्रोड्यूसर के साथ बातचीत कर रही थी. फिर उन्होंने अपना हाथ उठाया, तो मुझे लगा कि अब बातचीत खत्म और हमें हग करना है. लेकिन वो किसी को बुला रहे थे और मैं उनके गले लग गई.'</p> <p style="text-align: justify;">कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने आगे बताया, 'जूही आंटी ने मुझे ऐसे देखा जैसे मैं क्या कर रही हूं? मैंने कहा 'ओह गॉड.. ये अजीब था.' फिर कियारा ने कहा, 'अच्छा हुआ सुजॉय सर को ये याद नहीं है. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने कियारा की कहानी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'ये प्यारा है.' वहीं, करण जौहर (Karan JohaR) ने कहा, 'सुजॉय घोष को गले लगाना ठीक है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Brahmastra: फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने पर बोले रणबीर कपूर, 'ऑडियंस राजा है...वही बनाती है फिल्म को ग्लोबल'" href="
https://ift.tt/93a5dqJ" target="">Brahmastra: फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने पर बोले रणबीर कपूर, 'ऑडियंस राजा है...वही बनाती है फिल्म को ग्लोबल'</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Pathaan: 'पठान' से सामने आया John Abraham का फर्स्ट लुक, एक्टर बोले- मैं नहीं मेरा एक्शन बोलेगा..." href="
https://ift.tt/3asQ2YL" target="">Pathaan: 'पठान' से सामने आया John Abraham का फर्स्ट लुक, एक्टर बोले- मैं नहीं मेरा एक्शन बोलेगा...</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/QBpqw0v
comment 0 Comments
more_vert