<p style="text-align: justify;"><strong>Janhit Mein Jaari Trailer Out:</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बना चुकी हैं. नुसरत ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है. अब वह जल्द ही फिल्म जनहित में जारी (Janhit Mein Jaari) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर वह सुर्खियों में बनी हुई थीं. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जनहित में जारी में नुसरत एक सेल्सगर्ल के किरदार में नजर आएंगी. वह कंडोम बेचती हुई नजर आएंगी.</p> <p style="text-align: justify;">नुसरत इस बार सामाजिक मुद्दे पर फिल्म लेकर आईं हैं. जिसमें वह कंडोम बेचकर लोगों के बीच इसके प्रति जागरुकता फैलाती नजर आ रही हैं. नुसरत सामाजिक मुद्दे के साथ ह्यूमर लेकर आईं हैं. ट्रेलर की शुरुआत नुसरत के कंडोम कंपनी में काम करने से होती है. जहां वह बेमन से काम करना शुरू करती है. नुसरत की जिंदगी में परेशानियां तब आती हैं जब उनकी शादी हो जाती है और उनके ससुराल वालों को उनकी नौकरी से परेशानी होती है.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/hg2Y2UUR1g0" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/XPotuxG Heard-Johnny Depp Case : एंबर हर्ड का आरोप, 'जॉनी डेप ने फ्लाइट में मेरे साथ मारपीट की'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>आखिर में उठाया सामाजिक मुद्दा</strong><br />ट्रेलर में जहां हंसी-मजाक चल रहा होता है वहीं आखिर में अचानक से सामाजिक मुद्दा दिखाया जाता है. नुसरत अबोर्शन और लड़कियों के लिए बात करती हैं. वह कहती हैं मर्दों के लिए ये सिर्फ एक जरुरत है, औरतों के लिए जरुरी है.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें जनहित में जारी 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को जय बसंतु दास ने डायरेक्ट किया है और राज शांडिल्य ने प्रोड्यूस किया है. राज के साथ नुसरत पहले भी काम कर चुकी हैं. फिल्म में नुसरत के साथ विजय राज भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/8rB2Ftz Against Ekta: एकता कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/I3WrXnU
comment 0 Comments
more_vert