<p style="text-align: justify;"><strong>Jemimah Rodrigues Viral Post:</strong> भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्ज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह एक्टिव नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक मजेदार तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में वह बल्लेबाजी के दौरान स्टंपिंग से बचने के लिए फूल स्ट्रेच करते दिख रही हैं. इस फूट स्ट्रेच में उनका एक पैर क्रीज के अंदर है और एक बाहर.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विराट और धोनी के साथ पोस्ट की तस्वीर<br /></strong>भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा की यह पोस्ट इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि उन्होंने अपने इस पोस्ट में भारतीय टीम के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की भी फूट स्ट्रेच का पोज कोलाज कर शेयर किया है. इस मजेदार तस्वीर के साथ जेमिमा ने लिखा की वह भी अब इस एलिट ग्रुप में शामिल हो गई हैं. आपको बता दें कि जेमिमा आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ फनी पोस्ट करते रहती हैं.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/JemiRodrigues/status/1559559399034834958?s=20&t=Tc7yf94h39A8hReylKlzBA[/tw] <br /><strong>भारत को कॉमनवेल्थ में दिलाया था सिल्वर मेडल<br /></strong>जेमिमा रोड्रिग्स ने <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="
https://ift.tt/xYuEKUN" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> 2022 में भारतीय टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 73 की शानदार औसत से 146 रन बनाए थे. हालांकि गोल्ड मैच मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 162 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया 152 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम महज 9 रनों से गोल्ड मेडल से चूक गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/Wm8FHz7 Cup में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, जानें किस नंबर पर रोहित शर्मा</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/8g6z0s3 Cup 2022: रोहित शर्मा को सौरव गांगुली की सलाह, भारत-पाक मैच नहीं इस बात पर रहे फोकस</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/1cYxzvt
comment 0 Comments
more_vert