
<p style="text-align: justify;"><strong>Gauri Khan party :</strong> शाहरुख ख़ान के परिवार के लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल भरे रहे हैं. आर्यन ख़ान के ड्रग्स केस में फंसने के बाद मानो शाहरुख और गौरी की जिंदगी में उथल-पुथल मच गई. ज़ाहिर है कोई भी मां-बाप अपनी आलौदा को सलाखों को पीछे नहीं देखना चाहता और फिर शाहरुख का तो इंडस्ट्री में अलग ही दबदबा है फिर में भी उन्हें अपने बेटे को रिहा करवाने में महीनों लग गए थे.</p> <p style="text-align: justify;">बहरहाल, फिलहाल आर्यन ज़मानत पर बाहर हैं और उनके साथ-साथ शाहरुख और गौरी की जिंदगी भी फिर से पहले ही तरह पटरी पर लौट रही है. हाल ही में गौरी ने अपने दोस्तें साथ पार्टी की जिसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फिल्म अभिनेत्री नीलम कोठारी ने एक फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है जिसमें गौरी भी नज़र आ रही हैं. इस फोटो को गौरी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीशेयर किया है. </p> <p style="text-align: justify;">फोटो में ब्लू डैनिम और मिलिट्री प्रिंटजैकेट पहने काफी कल लग रही हैं. उनके साथ संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन ख़ान और चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे भी नज़र आ रही हैं.<strong> देखें तस्वीर.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><img style="display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;" src="
https://ift.tt/gYCKzNB" />बात करें आर्यन की तो वैसे तो शाहरुख खान के लाडले लाइम लाइट से दूर हैं लेकिन हाल ही में वो इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में नज़र आए, लेकिन वर्चुअली.सुहाना ने 12 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो और आर्यन अपने ऑफिस में लैपटॉप के सामने बैठे नज़र आ रहे हैं. वैसे आर्यन खान पिछले साल भी आईपीएल के ऑक्शन में नजर आए थे, तब उनके साथ फिल्म अभिनेत्री जूही चावला की बेटी जहान्वी मेहता थीं. लेकिन इस बार आर्यन के साथ जहान्वी और सुहाना दोनों नज़र आ रही थीं.<br /><a href="
https://ift.tt/Anfmbwe जब नेशनल टीवी पर Shahrukh Khan ने सलमान खान का उड़ाया था मजाक, कही थी ये बात</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/n63Zy9t
comment 0 Comments
more_vert