Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, कई घायल
<p style="text-align: justify;"><strong>J&K Kishtwar Accident:</strong> जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की जान चली गई. ये हादसा किश्तवाड़ जिले के चटरू में हुआ जहां एक कार खाई में गिर गई. घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. तीन घायलों को गंभीर हालत में पीएचसी चटरू में शिफ्ट किया है. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. </p> <p style="text-align: justify;">अधिकारी ने बताया कि चिंगम से चटरू यात्रियों को ले जा रही एक एसयूवी दोपहर करीब सवा तीन बजे गांव बोंडा के पास दुर्घटना का शिकार हो गई. उन्होंने कहा कि पहाड़ी सड़क से वाहन के खाई में गिरने के तुरंत बाद पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और स्थानीय ग्रामीणों सहित बचाव दल मौके पर पहुंचा. पांच लोगों को मौके पर ही मृत पाया गया और दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. तीन और घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया.</p> <p style="text-align: justify;">इस हादसे पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने दुख जताते हुए ट्वीट किया, "जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चटरू में एक भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. इस दुखद हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए मैं दुआ करता हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं."</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/EgVIpbW
comment 0 Comments
more_vert