
<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Railways Running Status:</strong> अगर आप आने वाले दिनों में पंजाब के बठिंडा स्‍टेशन से ट्रेन से ट्रैवल करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद जरुरी है. आपको बता दे कि उत्तर रेलवे (Northern Railway) के अम्बाला मण्डल (Ambala Division) पर राजपुरा-बठिण्डा रेल सेक्‍शन (Rajpura-Bathinda rail section) के बठिंडा कैंट-बठिंडा स्‍टेशनों के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>Non Interlocking Block होगा </strong><br />रेलवे ने बठिंडा कैंट-बठिंडा स्‍टेशन के बीच नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक (Non Interlocking Block) लेने का फैसला किया गया है. ज‍िसकी वजह से ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक रहेगा. इस दौरान उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) पर संचाल‍ित कई ट्रेनों की आवाजाही काफी प्रभाव‍ित रहेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेल सेवा पर पड़ेगा असर </strong><br />उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण का कहना है कि अम्बाला मण्डल के राजपुरा-बठिंडा रेलखण्ड के बठिंडा कैंट-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लेने से कई रेल सेवाये प्रभावित रहेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये रहेगी रेगुलेट ट्रेन</strong><br />Train Number-14526 : श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा जो दिनांक 08.08.22 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में श्रीगंगानगर-बठिंडा स्टेशनों के मध्य 01 घंटे 45 मिनट रेगुलेट रहेगी.</p> <p><strong>ये ट्रेनें रहेंगी शार्ट टर्म‍िनेट </strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">Train Number- 14735, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा जो दिनांक 30.07.22 से 08.08.22 तक (10 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा बठिंडा तक संचालित होगी यानि यह रेलसेवा बठिंडा-श्रीगंगानगर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.</li> <li style="text-align: justify;">Train Number- 14736, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 31.07.22 से 09.08.22 तक (10 ट्रिप) बठिंडा स्टेशन से संचालित होगी. यह रेलसेवा अम्बाला-बठिंडा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.</li> </ul> <p><strong>ये ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">Train Number-12439 : नान्देड़-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 07.08.22 को नान्देड से रवाना होगी, वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग के स्टेशनों संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल को छोड़कर परिवर्तित मार्ग वाया सोनापुर स्टेशन होकर जाएगी.</li> <li style="text-align: justify;">Train Number-12456 : बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 30.07.22 से 07.08.22 तक (09 ट्रिप) बीकानेर से रवाना होगी. वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग के स्टेशनों रामपुरा फूल-बरनाला-धुरी-संगरूर को छोड़कर परिवर्तित मार्ग वाया सोनापुर होकर जाएगी.</li> <li style="text-align: justify;">Train Number-12455 : दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 30.07.22 से 07.08.22 तक (09 ट्रिप) दिल्ली सराय से रवाना होगी. वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग के स्टेशनों संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल स्टेशनों को छोड़कर परिवर्तित मार्ग वाया सोनापुर स्टेशन होकर जाएगी.</li> </ul> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/lFR16pw Governor: अन्य देशों की करेंसी की तुलना में भारतीय रुपया बेहतर स्थिति में है- शक्तिकांत दास</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/XBLx4jZ Airline Ticket Booking: अकासा एयर के टिकटों की बुकिंग शुरू हुई, ऐसे कराएं फ्लाइट टिकट बुक</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/LROzTVY
comment 0 Comments
more_vert