<p style="text-align: justify;"><strong>PNB:</strong> पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिए ही नहीं उनकी संतानों के लिए भी ऐसे खातों की पेशकश करता है जिनके जरिए वो बड़ा फंड बना सकते हैं. ऐसे ही एक खाते के बारे में पीएनबी ने आज जानकारी साझा की है जिसके जरिए आप अपनी बिटिया के लिए शानदार फंड बना सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पंजाब नेशनल बैंक ने किया ट्वीट</strong><br />पंजाब नेशनव बैंक ने आज एक ट्वीट के जरिए अपने ग्राहकों को सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने के लिए प्रेरित किया है. ट्वीट में पीएनबी ने लिखा है कि अपनी बेटी के भविष्य के लिए आज ही प्लान करें जिससे वो अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकें. इसके जरिए एक लिंक दिया गया है जिसपर जाकर आप पीएनबी में सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/pnbindia/status/1550322241983811591?s=20&t=39hqQIVWBbjC-yKuIhsS3Q[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हर महीने 250 रुपये का करना होगा इंवेस्ट</strong><br />पंजाब नेशनल बैंक के सुकन्या समृद्धि खाते में मिनिमम 250 रुपये प्रति माह जमा करके बड़ा फंड बना सकते हैं. ग्राहक पीएनबी वन ऐप के जरिए पैसे जमा कर सकते हैं. इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी आप यह खाता खोल सकते हैं. आप एक महीने में कम से कम 250 रुपये जमा कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिर्फ 15 साल तक जमा करने होते हैं पैसे</strong><br />आपको पूरे 21 साल तक पैसे जमा नहीं करने होते हैं और अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा किए जा सकते हैं, जबकि बेटी के 21 साल की उम्र तक उन पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/yv7AYQC Silver Rate Today: सोने और चांदी के दाम में मामूली उतार चढ़ाव, चेक करें 10 ग्राम सोने का रेट यहां</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/lFR16pw Governor: अन्य देशों की करेंसी की तुलना में भारतीय रुपया बेहतर स्थिति में है- शक्तिकांत दास</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/LROzTVY
comment 0 Comments
more_vert