
<p style="text-align: justify;"><strong>India Vs Pakistan:</strong> रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की. टीम इंडिया की जीत के हीरो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) रहे जिन्होंने 17 गेंद में 33 रन की पारी खेली. इस जीत के बाद भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने खुलासा किया है कि टीम पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या के रन बनाने के लिए दुआ कर रही थी.</p> <p style="text-align: justify;">हार्दिक पांड्या ने बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल किया और उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके. पांड्या ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाकर मैच को समाप्त किया. मैच के बाद भुवनेश्वर ने कहा, "10 ओवर के बाद, मैच काफी टाइट हो गया. ऐसी स्थिति में खेल किसी भी तरफ जा सकता था, लेकिन हार्दिक और जडेजा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे उन्होंने क्रीज पर अपना शानदार जलवा बिखेरा."</p> <p style="text-align: justify;">मैं बस प्रार्थना कर रहा था, कि हार्दिक अपने प्रदर्शन के साथ इसी तरह जारी रहें और टी20 विश्व कप में भी इसी फॉर्म में रहें. 2022 अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन अब तक का साल पांड्या के लिए जबरदस्त रहा. चाहे वह आईपीएल हो या टी20 मैच हो. आईपीएल में उन्होंने गुजरात टाइटंस का नेतृत्व किया और टीम को जीत की राह तक पहुंचाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भुवी ने भी की बेहतरीन गेंदबाजी</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत की टी20 टीम में वापसी के बाद से पांड्या ने अपनी टीम को जीत की ओर ले जाने के लिए शानदार हरफनमौला प्रदर्शन किया है. भुवनेश्वर खुद भारत के लिए गेंदबाजों की पसंद थे, जिन्होंने अपने चार ओवरों में 4/26 के आंकड़े के साथ पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 147 रन पर समेट दिया.</p> <p style="text-align: justify;">उन्हें तीसरे ओवर में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का अहम विकेट मिला, लेकिन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने स्वीकार किया कि आजम के जल्दी आउट होने के बावजूद उनकी टीम ने अभी तक पाकिस्तान के बल्लेबाजों को काबू में नहीं रखा है.</p> <p style="text-align: justify;">एशिया कप 2022 में भारत का अगला मैच क्वालिफायर के विजेता हांगकांग के खिलाफ 31 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/lTIDvCK vs PAK: जानिए पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/D4bgxXc
comment 0 Comments
more_vert