J-K: माइनस 12 डिग्री की ठंड, 17 दिन की मेहनत, रिजॉर्ट के स्टाफ ने बना डाला 16 फीट ऊंचा 'ताजमहल'
<p><strong>Jammu and Kashmir News:</strong> जम्मू-कश्मीर में इन दिनों भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है. वहीं कश्मीर के गुलमर्ग में विश्व प्रसिद्ध स्की-रिजॉर्ट में इस दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल का रेप्लिका बनाया गया है. जिसे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दरअसल गुलमर्ग में एक निजी रिजॉर्ट में बर्फ से बने ताजमहल की रेप्लिका को बनाया है. रिजॉर्ट में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों का ध्यान इस स्नो रेप्लिका की ओर आकर्षित हो रहा है.</p> <p>रिजॉर्ट के प्रबंधक सत्यजीत गोपाल ने बताया कि कर्मचारियों की टीम ने करीब 100 घंटे (17 दिन) में माइनस 12 डिग्री सेल्सियस तापमान में बर्फ की यह मूर्ति बनाई. इस हिम ताज महल का माप 24 फीट x24 फीट है और 16 फीट ऊंचा है. सत्यजीत ने कहा कि हमने इस विचार की कल्पना गुलमर्ग में पर्यटकों की भारी आमद और कश्मीर में स्नो-ताज गुलमर्ग को देखने के बाद की है, जो सभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों को अनूठा अनुभव देगा.</p> <p>प्रबंधक सत्यजीत गोपाल का कहना है कि हम अपनी प्रशंसा के साथ सभी आगंतुकों को पारंपरिक कश्मीरी कहवा की पेशकश कर रहे हैं और यह पहले से ही सभी शटरबग्स के लिए लुभावनी तस्वीरें और सेल्फी लेने का एक हॉट-स्पॉट बन गया है. जगह पर जाने के लिए कोई प्रवेश शुल्क या शुल्क नहीं है और यह चौबीसों घंटे खुला रहता है.</p> <p>कश्मीर में पहली बार बर्फ से बना ताजमहल स्थानीय लोगों के साथ-साथ रिसॉर्ट में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. पर्यटकों को कश्मीर और आगरा के सही मिश्रण में बर्फ की प्रकृति के साथ सेल्फी क्लिक करते देखा जा सकता है. इससे पहले गुलमर्ग में इग्लू रेस्टोरेंट भी खोलेगा गया है.</p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/yjRvbp4 Auction 2022: राजस्थान ने 7.75 करोड़ में देवदत्त पडिकल को खरीदा, 8.50 करोड़ में बिके हेटमायर, स्टीव स्मिथ और सुरेश रैना रहे अनसोल्ड</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/MtlTaXC Auction 2022: पंजाब किंग्स ने कगीसो रबाडा को 9.25 करोड़ में खरीदा, कोलकाता ने पैट कमिंस को दिए इतने करोड़</strong></a><br /><br /></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CNOkE3B
comment 0 Comments
more_vert