Gujarat Visit: शराब नीति पर बवाल के बीच केजरीवाल ने किया ट्वीट, सिसोदिया के साथ गुजरात दौरे की दी जानकारी
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Excise Policy Row:</strong> दिल्ली (Delhi) की आबकारी नीति (Excise Policy) को लेकर बचे बवाल के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का गुजरात दौरा (Gujarat Visit) फिक्स हो गया है. इस बात की जानकारी खुद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट (Tweet) करके दी है. उन्होंने कहा कि सोमवार यानी 22 अगस्त से दो दिनों के दौरे पर वो और मनीष सिसोदिया गुजरात जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि सोमवार को मैं और मनीष सिसोदिया दो दिन के लिए गुजरात जाएंगे. शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी देने. दिल्ली की तरह गुजरात में भी अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे. सबको अच्छी शिक्षा और अच्छा इलाज मुफ़्त मिलेगा. लोगों को खूब राहत मिलेगी. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि वो युवाओं से भी संवाद करेंगे.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">सोमवार को मैं और मनीष जी दो दिन के लिए गुजरात जाएँगे - शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी देने। दिल्ली की तरह गुजरात में भी अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक बनाएँगे। सबको अच्छी शिक्षा और अच्छा इलाज मुफ़्त मिलेगा। लोगों को खूब राहत मिलेगी<br /><br />युवाओं से भी संवाद करेंगे</p> — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) <a href="https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1560912866198241281?ref_src=twsrc%5Etfw">August 20, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>केजरीवाल का हफ्ते भर में दूसरा दौरा</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक हफ्ते में गुजरात का ये दूसरा दौरा होगा. इससे पहले वो 16 अगस्त को गुजरात के दौरे पर गए थे जहां उन्होंने मुफ्त शिक्षा की बात कही थी. 22 अगस्त की सुबह गुजरात के अहमदाबाद में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. इसके बाद दोपहर 3 बजे हिम्मत नगर में टाउनहॉल मीटिंग को दोनों नेता सम्बोधित करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली मॉडल को लेकर गुजरात में दम भर रहे केजरीवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली मॉडल (Delhi Model) को लेकर ही पंजाब (Punjab) में चुनाव जीते और इसी मॉडल के सहारे वो गुजरात (Gujarat) में दम भर रहे हैं. केजरीवाल लगातार गारंटी की घोषणा कर रहे हैं. सोमवार को होने वाले दौरे को लेकर भी उन्होंने शिक्षा (Education) और स्वास्थ्य (Health) की गारंटी देने की बात कही है. उन्होंने दिल्ली की तरह गुजरात में भी अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाने की बात की है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="CBI Raid: ‘मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के नंबर-1 आरोपी और केजरीवाल मुख्य साजिशकर्ता’- बीजेपी का AAP पर बड़ा हमला" href="https://ift.tt/Fah7BDI" target="">CBI Raid: ‘मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के नंबर-1 आरोपी और केजरीवाल मुख्य साजिशकर्ता’- बीजेपी का AAP पर बड़ा हमला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="CBI Raid: मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे से ज्यादा चली CBI रेड... बरामद हुए कई दस्तावेज-इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, जांच के बाद होगी कार्रवाई" href="https://ift.tt/lG8r0ou" target="">CBI Raid: मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे से ज्यादा चली CBI रेड... बरामद हुए कई दस्तावेज-इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, जांच के बाद होगी कार्रवाई</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vtbIzNY
comment 0 Comments
more_vert