MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Gyanvapi Case: 'कार्बन डेटिंग' से पता चलेगा कथित ज्ञानवापी शिवलिंग का सच? | abp news

india breaking news
<p>वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के वजूखाने की कार्बन डेटिंग (Carbon Dating) कराने की मांग वाली याचिका पर वहां की एक अदालत आज फैसला सुना सकती है.वजूखाने की कार्बन डेटिंग कराने की मांग चार महिलाओं ने की है. उनकी याचिका पर वाराणसी के जिला जज की अदालत में सुनवाई की. अदालत ने फैसाल सुनाने के लिए आज की तारीख तय की थी. ज्ञानवापी मामले में लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू पाठक, रेखा व्यास और राखी सिंह याचिकाकर्ता हैं. इनमें से राखी सिंह को छोड़कर चार महिलाओं ने &nbsp;कार्बन डेटिंग कराने की मांग की है.वहीं राखी की दलील है कि मस्जिद में मिली आकृति शिवलिंग थी, शिवलिंग ही है और शिवलिंग ही रहेगी. उनका कहना है कि इस लिए उन्हें कार्बन डेटिंग या किसी और वैज्ञानिक जांच की जरूरत नहीं है.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Oq0KYAU