
<p style="text-align: justify;"><strong>Free Railway Wifi:</strong> भारत के रेलवे स्टेशन (Indian Railways) अब पहले की तुलना में काफी बदल चुके हैं. या यूं कहिए कि भारतीय रेलवे का विकास हो गया है. लोगों को अब रेलवे स्टेशन्स पर पहले से कहीं ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं. इन सुविधानों में फ्री वाईफाई (Free Wifi) भी शामिल है. यह फ्री वाईफाई की सुविधा अब सभी ग्राहकों को दी जा रही है, लेकिन ज्यादातर लोग इसे इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इसका कारण यह हो सकता है कि या तो लोग इस बात से वाकिफ नहीं या वो इसका प्रोसेस नहीं जानते हैं. अगर आप रेलवे के फ्री वाईफाई को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके इस्तेमाल का तरीका बताने जा रहे हैं. इसके बाद आप रेलवे स्टेशन पर बिना किसी रुकावट के इंटरनेट का एक्सेस कर सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाईफाई का उपयोग कैसे कर सकते हैं?</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर वाईफाई सेटिंग ओपन करें.</li> <li>अब आपको नेटवर्क सर्च करना है.</li> <li>आ रहे नेटवर्क में आपको रेलवायर नेटवर्क चुनना है </li> <li>अब आप
railwire.co.in वेबपेज मोबाइल ब्राउज़र को ओपन करें.</li> <li>यहां आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है.</li> <li>अब आपके नंबर पर ओटीपी मिलेगा.</li> <li>आपको रेलवायर को कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के रूप में इस ओटीपी का उपयोग करना है.</li> <li>रेलवायर अब आपके स्मार्टफोन में आसानी से कनेक्ट हो जाएगा और आप फ्री इंटरनेट चला सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;">हमने इस प्रोसेस को आपके साथ इसलिए साझा किया है, हर कोई रेलवे स्टेशन पर इंटरनेट का फ्री इस्तेमाल कर सके और मिल रहे लाभ का फायदा उठा सके. दरअसल, देखा भी गया है कि नेटवर्क चले जाने की वजह से रेलवे स्टेशन पर ज्यादातर लोग ठीक तरह से इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. इस खबर को पेश करने के बाद हम उम्मीद कर रहे हैं कि आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस प्रोसेस से आप बिना किसी रुकावट के रेलवे पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ColorOS 13: Oppo के नए Operating System का अपडेट सिर्फ इन Devices को मिलेगा" href="
abplive.com/technology/oppo-new-operating-system-coloros-13-launch-know-details-2196261" target="">ColorOS 13: Oppo के नए Operating System का अपडेट सिर्फ इन Devices को मिलेगा</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vtbIzNY
comment 0 Comments
more_vert