
<p style="text-align: justify;">Nagpur Covid Booster Dose: नागपुर में अब आपके घर के दरवाजे पर वैक्सीनेशन (Vaccination) किया जाएगा. दरअसल भारत की आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाते हुए, केंद्र और राज्य सरकारों ने नागरिकों के दरवाजे पर वैक्सीन प्रदान करने का फैसला लिया है. नागपुर शहर में भी, नागपुर नगर निगम (NMC) ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए मुफ्त Covid-19 बूस्टर डोज देनी शुरू कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अगले 75 दिनों तक चलेगा अभियान</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम लोगों के घरों में जाकर बूस्टर डोज उपलब्ध कराएगी. बता दें कि यह अभियान अगले 75 दिनों तक चलेगा. इसके लिए 50 केंद्रों के अलावा 90 नर्सों, वेरिफायर्स, आशा कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है. इसी के साथ बता दें कि सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, मॉल, निजी प्रतिष्ठान, उद्योग वैक्सीनेशन कैंप आयोजित कर सकते हैं जिसके लिए वे एनएमसी के स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं।</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सभी NMC</strong> <strong>और</strong><strong> सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध है वैक्सीन</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दे कि एनएमसी और अन्य सरकारी केंद्रों पर पहली और दूसरी डोज के अलावा बूस्टर डोज भी मुफ्त उपलब्ध है. सोमवार से शनिवार तक सभी केंद्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन दी जाएगी, जबकि जीएमसीएच, डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र और 7 केंद्रों पर कोवैक्सिन दी जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/dSnx4ov News: 5 दिनों से ‘हाई पावर ट्रांसमिशन टावर’ पर फंसे हुए हैं 7 लंगूर, निकालने की कोशिशें जारी</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/city/nagpur/nagpur-central-jail-sends-names-of-14-inmates-to-maha-governor-for-remission-2173423"><strong>नागपुर केंद्रीय कारागार ने सजा से छूट देने के लिए 14 कैदियों के नाम राज्यपाल को भेजे, 15 अगस्त को किया जाएगा रिहा</strong></a></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/LROzTVY
comment 0 Comments
more_vert