<p style="text-align: justify;"><strong>Commonwealth Games 2022:</strong> कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत को आज टेबल टेनिस में एक और मेडल अपने नाम किया है. दरअसल मेंस सिंगल टेबल टेनिस मुकाबले में भारत के स्टार टेबल टेनिस प्लेयर साथियान गणानाशेखरन ने इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोमांचक मुकाबला 4-3 से जीता<br /></strong>इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल के लिए उतरे भारत के साथियान ने शानदार खेल दिखाया. दोनों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक और कांटे का रहा. पर इस मुकाबले में साथियान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए (11-9 11-3 11-5 8-11 9-11 10-12 11-9) से जीत लिया. इस जीत के साथ ही उन्होंने टेबल टेनिस में भारत की झोली में एक और मेडल रख दिया है. आपको बता दें कि साथियान का कॉमनवेल्थ गेम्स के सिंगल के मुकाबले में यह पहला मेडल है. वहीं भारत के लिए लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 58वां मेडल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैडमिंटन में लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु ने जीता गोल्ड</strong><strong><br /></strong>बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने गोल्ड जीत लिया है. उन्होंने बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स के फाइनल मैच में मलेशिया के जी योंग एनजी को शिकस्त दी. लक्ष्य सेन ने जी योंग के खिलाफ 19-21, 21-9, 21-16 से जीत दर्ज की.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं भारतीय बैडमिंडन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अपनी उपलब्धियों में एक और बड़ा मुकाम शामिल कर लिया है. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में बैडमिंटन के महिला सिंगल्स का गोल्ड मेडल जीत लिया है. <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="
https://ift.tt/XAU2BTM" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> में सिंगल्स इवेंट में यह उनका पहला गोल्ड मेडल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/vzABcOX Sindhu wins Gold: पीवी सिंधु के गोल्ड पर झूम उठा देश, पीएम मोदी से लेकर देश की इन बड़ी हस्तियों ने कुछ यूं जाहिर की खुशी</a></strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/SUbh98r Sen Wins Gold: लक्ष्य सेन के गोल्ड पर पूरे देश में खुशी, राष्ट्रपति मुर्मू समेत कई हस्तियों के आए रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/FzV6U3m
comment 0 Comments
more_vert