MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

ENG vs NED: सर्वोच्च स्कोर से लेकर सबसे ज्यादा छक्के तक, इंग्लैंड-नीदरलैड्स वनडे में ये 10 बड़े रिकार्ड्स हुए धराशायी

ENG vs NED: सर्वोच्च स्कोर से लेकर सबसे ज्यादा छक्के तक, इंग्लैंड-नीदरलैड्स वनडे में ये 10 बड़े रिकार्ड्स हुए धराशायी
sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>ENG vs NED 1st ODI:</strong> इंग्लैंड और नीदरलैंड्स (ENG vs NED) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को एम्स्टलवीन शहर में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की तूफानी बल्लेबाजी ने वनडे क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड्स (ODI Records) तोड़ डाले. इंग्लिश टीम ने वनडे क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर तो खड़ा किया ही, साथ ही एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के से लेकर बाउंड्रीज से सबसे ज्यादा रन बटोरने तक के अपने पिछले रिकॉर्डों को तोड़ डाला. <strong>यहां पढ़ें इंग्लैंड-नीदरलैंड्स मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड..</strong></p> <p style="text-align: justify;">1. इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने एक बार फिर वनडे का सर्वोच्च स्कोर बना दिया. नीदरलैंड्स के खिलाफ &nbsp;इंग्लिश टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 498 रन जड़ डाले. इससे पहले भी वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के नाम ही दर्ज था. चार साल पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट खोकर 481 रन जड़े थे.<br />&nbsp;<br />2. इंग्लैंड का यह स्कोर तमाम घरेलू क्रिकेट के लिस्ट-ए मैचों में सर्वोच्च हो गया है. इससे पहले इंग्लैंड के सरे ने ग्लुसेस्टरशायर के खिलाफ 2007 में 496 रन बनाए थे.</p> <p style="text-align: justify;">3. इस मैच में 26 छक्के लगे जो वनडे मैच की एक पारी में सर्वाधिक हैं. यहां भी इ्ंग्लैंड ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा. इंग्लिश टीम ने इससे पहले वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ 25 छक्के जमाए थे.</p> <p style="text-align: justify;">4. इंग्लैंड पहली वनडे टीम बन गई है, जिसने चौकों-छक्कों से 300 से ज्यादा रन पूरे किये. इंग्लैंड की पारी में 36 चौके और 26 चौके लगे.</p> <p style="text-align: justify;">5. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आखिरी 10 ओवर में 164 रन जड़े. यह वनडे मैचों के डेथ ओवर्स में सबसे तूफानी बल्लेबाजी रही. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम था. प्रोटियाज ने 2015 में विंडीज के खिलाफ आखिरी 10 ओवर में 163 रन जड़े थे.</p> <p style="text-align: justify;">6. इस मैच में तीन इंग्लिश बल्लेबाजों ने शतक जड़े. यह तीसरी बार है जब वनडे में ऐसा हुआ. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दो बार यह करिश्मा कर चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;">7. जोस बटलर ने 50 से कम गेंदें खेलकर वनडे में सेंचूरी जड़ी. वह तीन बार ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.</p> <p style="text-align: justify;">8. बटलर ने इस मैच में 65 गेंद पर 150 रन पूरे किये. वह वनडे में सबसे तेज 150 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. पहले नंबर पर एबी डिविलयर्स हैं. डिविलियर्स 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 गेंद पर 150 रन जड़ चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;">9. लियाम लिविंगस्टोन ने 17 गेंद पर फिफ्टी लगाई. यह इंग्लैंड के लिये वनडे की सबसे तेज फिफ्टी रही. इससे पहले यह रिकॉर्ड ईयोन मोर्गन के नाम था. मोर्गन ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 गेंद पर फिफ्टी लगाई थी.</p> <p style="text-align: justify;">10. नीदरलैंड्स के गेंदबाज फिलिप बोईसेवेन ने 10 ओवर में 108 रन लुटाए. वह वनडे क्रिकेट की एक पारी में चौथे सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Highest ODI Score: इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर, तीन बल्लेबाजों ने जड़ डाले शतक " href="https://ift.tt/TDS8EkF" target="">Highest ODI Score: इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर, तीन बल्लेबाजों ने जड़ डाले शतक </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="NED vs ENG: डेविन मलान ने जड़ा ऐसा छक्का कि झाड़ियों में गेंद खोजते रह गए नीदरलैंड्स के खिलाड़ी, देखें वीडियो " href="https://ift.tt/W2Mlu7g" target="">NED vs ENG: डेविन मलान ने जड़ा ऐसा छक्का कि झाड़ियों में गेंद खोजते रह गए नीदरलैंड्स के खिलाड़ी, देखें वीडियो </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CPWXbjJ

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)