MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

CWG 2022 Table Tennis: पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे शरत और साथियान, महिला डबल्स की दो भारतीय जोड़ियों की क्वार्टर फाइनल में एंट्री

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Table Tennis Players at CWG 2022:</strong> बर्मिंघम में चल रहे <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="https://ift.tt/tOe1g7c" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> 2022 (Commonwealth Games 2022) में टेबल टेनिस में भारतीय दबदबा जारी है. यहां एक के बाद एक भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी (Indian Table Tennis Players) अपने-अपने मुकाबले जीतकर पदक के करीब पहुंच रहे हैं. आज हुए मुकाबलों के बाद पुरुष सिंगल्स में शरत कमल (Sharath Kamal) और साथियान गणानाशेखरन (Sathiyan G) ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वहीं महिला डबल्स में मनिका और दीया (Manika Batra and Diya Chitale) की जोड़ी के साथ-साथ रीत और श्रीजा (Shreeja Akula and Reeth Tennison) की जोड़ी ने भी क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शरत कमल:</strong> शरत कमल ने पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंगापुर के योंग इजाक को 4-0 से एकतरफा शिकस्त दी. उन्होंने इजाक को 11-6, 11-7, 11-4 और 11-7 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>साथियान गणानाशेखरन:</strong> पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में साथियान गणानाशेखरन ने भी एंट्री ले ली है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में इंग्लैंड के सेम वॉकर को 4-2 से शिकस्त दी. साथियान ने शुरुआती तीन सेट 11-5, 11-7, 11-5 से जीते. इसके बाद उन्हें 8-11, 10-12 से शिकस्त खानी पड़ी. छठा सेट उन्होंने 11-9 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मनिका बत्रा और दीया चितले:</strong> महिला डबल्स में मनिका और दीया की जोड़ी ने राउंड ऑफ-16 के मुकाबले में आसान जीत दर्ज की. इस मनिका और दीया ने मॉरिशस की ओउमहानी होसेनली और नंदेश्वरी जालिम की जोड़ी को 11-5, 11-5, 11-3 यानी 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>श्रीजा अकुला और रीत टेनिसन:</strong> महिला डबल्स में एक और भारतीय जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. श्रीजा और रीत की जोड़ी ने राउंड ऑफ-16 के एक मुकाबले में वेल्स की क्लो एना और लारा व्हिटन को 11-7, 11-4, 11-3 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Shreeshankar Murali: 11 बजे बंद हो जाता है टीवी, NEET भी क्लियर कर चुके हैं श्रीशंकर, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट की कहानी " href="https://ift.tt/zhWU2O8" target="">Shreeshankar Murali: 11 बजे बंद हो जाता है टीवी, NEET भी क्लियर कर चुके हैं श्रीशंकर, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट की कहानी </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rupal Chaudhary ने रचा इतिहास, World U-20 Athletics में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं " href="https://ift.tt/PHgIMr4" target="">Rupal Chaudhary ने रचा इतिहास, World U-20 Athletics में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/OkI7cR2