
<p style="text-align: justify;">दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 41वां मुकाबला खेला जाएगा. कोलकाता पॉइंट टेबल में इस समय 10वें स्थान पर है. जबकि दिल्ली 9वें स्थान पर है. इन दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अब तक 3-3 मैच जीते हैं. इस मुकाबले को देखें तो दोनों ही टीमें एक दूसरे को टक्कर दे सकती हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह मैच सुनील नरेन और अक्षर पटेल के लिए खास होगा. ये दोनों ही खिलाड़ी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी सुनील नरेन ने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई है. वे इस मैच में अपने आईपीएल करियर के 150 विकेट पूरे कर सकते हैं. वे ऐसा करने वाले 9वें खिलाड़ी बन जाएंगे. नरेन ने अब तक 142 मैचों में 149 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. अगर नरेन 150 विकेट पूरे कर लेते हैं तो वे हरभजन सिंह की बराबरी कर लेंगे. हरभजन ने 163 मैचों में 150 विकेट लिए हैं. </p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली कैपिटल्स के बेहतरीन खिलाड़ी अक्षर पटेल के पास भी रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वे अगर इस मैच में खेले तो उनके पास अपने आईपीएल करियर के 100 विकेट पूरे करने का मौका होगा. अक्षर ने अब तक खेले 116 मैचों में 98 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. अक्षर ने इस टूर्नामेंट में एक हजार से ज्यादा रन भी बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 44 रन रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/dMFENcC Kings: शिखर धवन ने शराब को लेकर बनाया एक मजेदार वीडियो, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/HVQTtGu vs SRH: उमरान मलिक की आग उगलती गेंदों पर कैसे बोल्ड हो गए गुजरात टाइटंस के चार बल्लेबाज? देखें वीडियो</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/NKqt8X0
comment 0 Comments
more_vert