MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

BJP On Excise Policy: दिल्ली में शराब नीति को लेकर बीजेपी का दिल्ली सरकार पर हमला, कहा- ब्लैक लिस्टेड कंपनीज को ठेके दिए गए

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>BJP PC: </strong>दिल्ली में नई आबकारी नीति को लेकर आज बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि ब्लैक लिस्टेड कंपनीज को ठेके दिए गए. इतना ही नहीं स्कूलों के पास ठेके खोले गए.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल मनीष सिसोदिया के आरोपों के बाद आज बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जवाब दिए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि आबकारी नीति पर मनीष सिसोदिया ने सफेद झूठ बोला है. दिल्ली के एलजी ने नियमों के मुताबिक काम किया है. उन्होंने किसी के कहने पर फैसला नहीं लिया है.</p> <p style="text-align: justify;">संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के तहत ब्लैक लिस्टेड कंपनियों ने ठेके खोले हैं, अब इस मामले की जांच हो रही है तो मनीष सिसोदिया की बैखलाहट सामने आ रही है. संबित पात्रा ने मनीष सिसोदिया से सवाल करते हुए पूछ कि वो नवंबर से लेकर अब तक शांत क्यों थे. अभी तक खुलासा क्यों नहीं किया.</p> <p>उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शराब कंपनियों के 144 करोड़ रुपयों को मनीष सिसोदिया ने बिना किसी अनुमति के माफ कर दिए. अब जब मामले की सीबीआई जांच हो रही है तो भ्रष्टाचार का ठीकरा उप राज्यपाल पर डाल रहे हैं. वहीं दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए 21 ड्राई डे से कम करके 3 ड्राई डे कर दिए. अब शराब माफियाओं के साथ मिलकर सरकार हजारों करोड़ रुपए का घोटाला कर रही है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="New Excise Policy: दिल्ली के LG ने आबकारी विभाग के 11 अधिकारियों को किया सस्पेंड, इसलिए की गई कार्रवाई" href="https://ift.tt/Q6wN1pY" target="">New Excise Policy: दिल्ली के LG ने आबकारी विभाग के 11 अधिकारियों को किया सस्पेंड, इसलिए की गई कार्रवाई</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Delhi Excise Policy: 'केजरीवाल सरकार ने भाजपा और जनता के दबाव में वापस ली आबकारी नीति'- बोले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष" href="https://ift.tt/5rAiBjb" target="">Delhi Excise Policy: 'केजरीवाल सरकार ने भाजपा और जनता के दबाव में वापस ली आबकारी नीति'- बोले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/OkI7cR2