MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

''अमिताभ बच्चन के 5 प्रतिशत भी नहीं हो आप'', इस फिल्ममेकर ने शाहरुख खान पर कसा तंज

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Kamaal Rashid Khan On SRK:</strong> हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. हाल ही में किंग खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 साल का सुनहरा सफर तय किया है. इस बीच मशहूर फिल्ममेकर और एक्टर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने जवान एक्टर शाहरुख खान पर निशाना साधा है. केआरके ने शाहरुख को हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सहित कई एक्टर्स से कम आंकते हुए तंज कसा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केआरके ने शाहरुख खान पर साधा निशाना</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि कमाल राशिद खान आए दिन किसी न किसी फिल्मी सितारे पर अपनी भड़ास निकालते रहते हैं. इस बीच अब केआरके ने किंग खान को निशाने पर लिया है, जिसके तहत उन्होंने शाहरुख खान पर तंज तसा है. दरअसल कमाल खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शाहरुख और अनुपम खेर एक साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख खान ये कहते नजर आ रहे हैं कि 'मैं लास्ट सुपरस्टार हूं'. इस मामले पर केआरके ने अपनी राय रखते हुए लिखा है कि ''अरे भाई साहब आप राजेश खन्ना साहब के 10 प्रतिशत भी नहीं हो. न ही आप दिलीप कुमार साहब और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन साहब के 5% भी नहीं हो. तो भाई आप कौन से स्टारडम की बात कर रहे हो. खुद ने ही खुद को लास्ट सुपरस्टार मान लिया है. सपनों से जागो यार.''</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">Arey Bhai Sahab you are not even 10% of Rajesh Khanna saheb. You are not even 5% of Dilip Kumar Sahab. You are not even 5% of MahaNayak Amitabh Bachchan Sahab. Toh bhai Kaunse Stardom Ki Baat Kar Rahe Ho? Khud Hi Ne Khud Ko Last super star Maan Liya. Sapne Se Jaag Jaao Yaar! <a href="https://t.co/PYnzX725OF">pic.twitter.com/PYnzX725OF</a></p> &mdash; KRK (@kamaalrkhan) <a href="https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1555450141930397697?ref_src=twsrc%5Etfw">August 5, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">कमाल राशिद खान के पठान स्टार शाहरुख खान (SRK) पर इस तरह से तंज कसने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी हैं. जिसके आधार पर एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि ''शाहरुख खान जैसा स्टारडम किसी एक्टर का नहीं है, ये बात केआरके तुम्हारी समझ से परे है.'' एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- वो कितना बड़ा स्टार है, ये पूरी दुनिया को पता है क्योंकि वह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) है न कि कमाल राशिद खान (KRK).</p> <p><a title="Sushmita Sen ने फिर एक बार अपने कैप्शन से ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, वेकेशन की कूल फोटो शेयर की" href="https://ift.tt/gMFUB3b" target="">Sushmita Sen ने फिर एक बार अपने कैप्शन से ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, वेकेशन की कूल फोटो शेयर की</a></p> <p><a title="Prabhas ने की Dulquer Salmaan की 'सीता रमण' देखने की अपील, कहा- हमारे पास रश्मिका मंदाना हैं..." href="https://ift.tt/JpaEQfj" target="">Prabhas ने की Dulquer Salmaan की 'सीता रमण' देखने की अपील, कहा- हमारे पास रश्मिका मंदाना हैं...</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/mK8s7vD