MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Aamir Khan Revelation: बच्चों के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए आमिर खान, अब जाकर किया खुलासा

bollywood news

<p style="text-align: justify;">Aamir Khan Makes A BIG Revelation: आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त 2022 को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली हैं. फिल्म को लेकर आमिर और करीना जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी कड़ी में दोनो स्टार फेमस टॉक शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) में पहुंचे. जहां आमिर खान ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के लेकर कई खुलासे किए. आमिर ने शो में अफसोस जताया कि वो अपने बच्चों इरा और जुनैद के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए. अभिनेता को इस बात का एहसास कोरोना काल के दौरान हुआ. आमिर ने बताया कि कोविड के दौरान मैंने काफी सोचा तो मुझे लगा कि काम के कारण मैं अपने बच्चों के साथ समय ही नहीं बिता पाया. मैंने जैसा समर्पण काम के प्रति दिखाया है वैसा अपने बच्चों के लिए कभी &nbsp;नहीं कर पाया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>18 साल के थे तब से कर रहे हैं काम&nbsp;</strong><br />आमिर ने बताया कि जब मैं 18 साल का था तब से मैंने काम करना शुरू कर दिया. मैं अब 57 साल का हूं. आमिर ने अफसोस जताते हुए कहा कि अपने फिल्मी करियर के दौरान मैंन अपने रिश्तों को वैसा समर्पण नहीं दिखाया जैसा कि मेरा काम के प्रति था. मुझे ये एहसास हुआ कि जब इरा और जुनैद छोटे थे उस वक्त मैंने दोनों के साथ ज्यादा वक्त ही नहीं बिताया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>काफी बदल गए हैं आमिर खान&nbsp;</strong><br />उन्होंने ने बात को जारी रखते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों से मुझे लगने लगा है कि मैं एक बदल गया हूं. अब मैं अपनी फैमिली, बच्चे, रीना के माता-पिता और किरण के साथ बहुत ज्यादा जुड़ गया हूं. करन जौहर के सवाल का जवाब देते हुए आमिर ने कहा. मुझे लगता है कि मैं अब एक अलग व्यक्ति हूं. आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो सोचता हूं कि मैं हर कीमत पर अब इनके साथ वक्त बिताना चाहता हूं. उस वक्त मेरा दिमाग पूरी तरह से सिर्फ काम के बारे में ही सोचता था, लेकिन अब नहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बॉक्स ऑफिस पर होगी आमिर-अक्षय की भिड़ंत</strong><br />रक्षाबंधन के मौके पर यानि 11 अगस्त को लाल सिंह चड्ढा को रिलीज किया जा रहा है. इसी दिन अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. अब देखना ये होगा कि किस फिल्म को दर्शकों का ज्यादा प्यार और समर्थन मिलता है . हालांकि कहा जा रहा है कि लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान, करीना कपूर खान के अलावा साउथ एक्टर नागा चैतन्य की मौजूदगी एक प्लस पॉइंट साबित हो सकती है. जिस कारण से न केवल तेलुगू दर्शक लाल सिंह चड्ढा को देखने के लिए सिनेमाघरों में जाएंगे, बल्कि हिंदी दर्शक के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र साबित हो सकता है. वहीं रक्षा बंधन में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के अलावा कोई भी बड़ा नाम नहीं है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/sWcLdVC Kapoor के कारण अटकी Luv Ranjan की अपकमिंग फिल्&zwj;म की शूटिंग, सिर्फ एक गाना है फिल्&zwj;माना</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/I96tSHR Prakash Video: प्रिया प्रकाश ने &lsquo;केसरिया&rsquo; गाना गाकर फिर लूटी महफिल, वायरल हो रहा वीडियो</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/mK8s7vD