<p style="text-align: justify;"><strong>Janhvi Kapoor Is Not Doing Jr NTR Film: </strong>‘आरआरआर’ की जबरदस्‍त सफलता के बाद जूनियर एनटीआर (Jr NTR) अब अपनी अगली फिल्‍म को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं. वह डायरेक्‍टर कोरताला शिवा के साथ ‘एनटीआर 30’ (NTR 30) कर रहे हैं. इस फिल्‍म को लेकर फैंस भी एक्‍साइटेड हैं. साथ ही इस बात को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है कि आखिर इस फिल्‍म में जूनियर एनटीआर की हीरोइन कौन होंगी. वैसे अटकलें थीं कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को कास्‍ट किया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, इन दिनों कई बड़े बॉलीवुड स्‍टार्स भी साउथ की राह पकड़ रहे हैं. ऐसे में जाह्नवी के भी ‘एनटीआर 30’ से डेब्‍यू करने की अटकलें लगाई जा रही थीं. मगर अब उन्‍होंने खुद इससे इंकार कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जाह्नवी ने कहा- नहीं मिला है अभी तक कोई ऑफर </strong></p> <p style="text-align: justify;">पिंकविला से बातचीत में जाह्नवी ने स्‍पष्‍ट रूप से कहा कि उन्‍होंने जूनियर एनटीआर की फिल्‍म साइन नहीं की है. उन्‍होंने यह जरूर कहा कि वह किसी साउथ इंडियन फिल्‍म में काम करना पसंद करेंगी, मगर यह उनकी फिल्‍म नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">जाह्नवी ने आगे जूनियर एनटीआर की तारीफ करते हुए कहा, ‘’वह एक लेजेंड हैं, मगर दुर्भाग्‍यवश मुझे अभी तक कोई ऑफर नहीं मिला है. मैं इंतजार कर रही हूं और सबसे अच्‍छे की उम्‍मीद कर रही हूं.’’ </p> <p style="text-align: justify;"><strong>NTR 30 के लिए आलिया के नाम की भी थी चर्चा </strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि मई में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने एक वीडियो टीजर के साथ ‘एनटीआर 30’ (NTR 30) की घोषणा की थी. साथ ही उन्‍होंने ‘एनटीआर 31’ भी बनाने की जानकारी दी थी. पहले ‘एनटीआर 30’ के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के नाम की भी अटकलें लगी थीं. यह उस समय की बात है, जब ‘आरआरआर’ रिलीज हुई थी. इसमें आलिया ने भी अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की थी. उन्‍होंने मेकर्स से बातचीत होने की बात भी स्‍वीकार की थी, मगर लगता है कि बाद में बात नहीं बनी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Riteish Deshmukh ने ये फनी वीडियो शेयर कर अपनी क्‍यूट वाइफ Genelia DSouza को विश किया बर्थडे" href="
https://ift.tt/iOMza6g" target="">Riteish Deshmukh ने ये फनी वीडियो शेयर कर अपनी क्‍यूट वाइफ Genelia DSouza को विश किया बर्थडे</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Khatron Ke Khiladi 12: एक्‍शन हीरो के लिए Rajiv Adatia ने रोहित शेट्टी को दिया ऑडिशन, Video उड़ा देगा आपके होश" href="
https://ift.tt/yhsOg5Q" target="">Khatron Ke Khiladi 12: एक्‍शन हीरो के लिए Rajiv Adatia ने रोहित शेट्टी को दिया ऑडिशन, Video उड़ा देगा आपके होश</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mK8s7vD
comment 0 Comments
more_vert