MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

क्‍या जूनियर एनटीआर की अगली फिल्‍म की हीरोइन होंगी Janhvi Kapoor? खुद एक्‍ट्रेस ने दिया जवाब

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Janhvi Kapoor Is Not Doing Jr NTR Film:&nbsp;</strong>&lsquo;आरआरआर&rsquo; की जबरदस्&zwj;त सफलता के बाद जूनियर एनटीआर (Jr NTR) अब अपनी अगली फिल्&zwj;म को लेकर बेहद उत्&zwj;साहित हैं. वह डायरेक्&zwj;टर कोरताला शिवा के साथ &lsquo;एनटीआर 30&rsquo; (NTR 30) कर रहे हैं. इस फिल्&zwj;म को लेकर फैंस भी एक्&zwj;साइटेड हैं. साथ ही इस बात को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है कि आखिर इस फिल्&zwj;म में जूनियर एनटीआर की हीरोइन कौन होंगी. वैसे अटकलें थीं कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को कास्&zwj;ट किया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, इन दिनों कई बड़े बॉलीवुड स्&zwj;टार्स भी साउथ की राह पकड़ रहे हैं. ऐसे में जाह्नवी के भी &lsquo;एनटीआर 30&rsquo; से डेब्&zwj;यू करने की अटकलें लगाई जा रही थीं. मगर अब उन्&zwj;होंने खुद इससे इंकार कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जाह्नवी ने कहा- नहीं मिला है अभी तक कोई ऑफर&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">पिंकविला से बातचीत में जाह्नवी ने स्&zwj;पष्&zwj;ट रूप से कहा कि उन्&zwj;होंने जूनियर एनटीआर की फिल्&zwj;म साइन नहीं की है. उन्&zwj;होंने यह जरूर कहा कि वह किसी साउथ इंडियन फिल्&zwj;म में काम करना पसंद करेंगी, मगर यह उनकी फिल्&zwj;म नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">जाह्नवी ने आगे जूनियर एनटीआर की तारीफ करते हुए कहा, &lsquo;&rsquo;वह एक लेजेंड हैं, मगर दुर्भाग्&zwj;यवश मुझे अभी तक कोई ऑफर नहीं मिला है. मैं इंतजार कर रही हूं और सबसे अच्&zwj;छे की उम्&zwj;मीद कर रही हूं.&rsquo;&rsquo;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>NTR 30 के लिए आलिया के नाम की भी थी चर्चा&nbsp;&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि मई में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने एक वीडियो टीजर के साथ &lsquo;एनटीआर 30&rsquo; (NTR 30) की घोषणा की थी. साथ ही उन्&zwj;होंने &lsquo;एनटीआर 31&rsquo; भी बनाने की जानकारी दी थी. पहले &lsquo;एनटीआर 30&rsquo; के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के नाम की भी अटकलें लगी थीं. यह उस समय की बात है, जब &lsquo;आरआरआर&rsquo; रिलीज हुई थी. इसमें आलिया ने भी अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की थी. उन्&zwj;होंने मेकर्स से बातचीत होने की बात भी स्&zwj;वीकार की थी, मगर लगता है कि बाद में बात नहीं बनी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Riteish Deshmukh ने ये फनी वीडियो शेयर कर अपनी क्&zwj;यूट वाइफ Genelia DSouza को विश किया बर्थडे" href="https://ift.tt/iOMza6g" target="">Riteish Deshmukh ने ये फनी वीडियो शेयर कर अपनी क्&zwj;यूट वाइफ Genelia DSouza को विश किया बर्थडे</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Khatron Ke Khiladi 12: एक्&zwj;शन हीरो के लिए Rajiv Adatia ने रोहित शेट्टी को दिया ऑडिशन, Video उड़ा देगा आपके होश" href="https://ift.tt/yhsOg5Q" target="">Khatron Ke Khiladi 12: एक्&zwj;शन हीरो के लिए Rajiv Adatia ने रोहित शेट्टी को दिया ऑडिशन, Video उड़ा देगा आपके होश</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/mK8s7vD