<p style="text-align: justify;"><strong>Milk Price Hiked:</strong> देश में महंगाई के झटके जनता को बार-बार लग रहे हैं. देश में दूध सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक अमूल ने दूध के दाम बढ़ाने का एलान कर दिया है. अमूल दूध बेचने वाली गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने अमूल मिल्क के दाम में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है जिसके इसके दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब से और कितने बढ़े हैं दाम</strong><br />अमूल दूध के दामों में 02 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताजा के दाम में इजाफा हो जाएगा. नई कीमतें कल यानी 17 अगस्त से लागू होंगे. इसके बाद अब अमूल गोल्ड 62 रुपये प्रति लीटर, अमूल शक्ति 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा 50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच जाएगा. आधा किलो अमूल गोल्ड का पैकेट 31 रुपये का और अमूल ताजा का आधा किलो का पैकेट 25 रुपये का हो जाएगा. वहीं अमूल शक्ति का आधा किलो का पैकेट 28 रुपये का हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/ANI/status/1559456219408273409?s=20&t=DuXN9FgQtvMR4dzKKBb8BA[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां-कहां बढ़े हैं दाम</strong><br />गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र, दिल्ली-NCR, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य जगहों पर दूध महंगा हो जाएगा. </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/LxmiwaT
comment 0 Comments
more_vert