MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

LG: कंपनी Amazon Prime Day सेल में लॉन्च करेगी अपनी LG Gram लैपटॉप सीरीज

LG: कंपनी Amazon Prime Day सेल में लॉन्च करेगी अपनी LG Gram लैपटॉप सीरीज
technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>LG Gram Laptop Series:</strong> इलेक्ट्रॉनिक कंपनी LG 23 जुलाई को अमेजन प्राइम डे(Amazon Prime Day) के दौरान ग्राम(Gram) लैपटॉप की अपनी नई सीरीज लॉन्च करने जा रही है. ये अल्ट्रा-लाइट और पोर्टेबल लैपटॉप 12 जेनेरेशन के इंटेल कोर i7(Intel Core i7) प्रोसेसर के साथ इंटेल ईवो(Intel evo) प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे. इन लैपटॉप में LPDDR5 RAM और NVMe Gen 4 SSD स्टोरेज मिलेगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">कंपनी की इस नई लाइनअप में LG Gram 17 (17Z90Q), LG Gram 16 (16Z90Q), LG Gram 16 2-इन-1 (16T90Q), और LG Gram14 (14Z90Q) चार नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया(LG Electronics India) के निदेशक हक ह्यून किम का कहना है कि एलजी ग्राम(LG Gram) लैपटॉप को यूजर की उपयोगिता को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. लैपटॉप में फेस रिकग्निशन का नया फीचर भी मिलेगा. वहीं नॉइस कैंसलेशन(Noise Cancellation) जैसी सुविधाओं के साथ नए मॉडल के जरिए कंपनी यूजर को एक बेहतर एस्पीरियंस देना चाहती है. कंपनी को विश्वास है कि नया 2022 एलजी ग्राम(LG Gram) लाइनअप यूजर को पसंद आएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>LG Gram Series के फीचर्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">एलजी ग्राम 17LG Gram 17 (17Z90Q) और ग्राम 16 LG Gram 16 (16Z90Q) एक हाई रिजॉल्यूशन WQXGA (2560&times;1600) स्क्रीन के साथ आते हैं, जबकि एलजी ग्राम 14LG Gram14 (14Z90Q) में WUXGA (1920&times;1200) की सुविधा है. &nbsp;सभी लैपटॉप DCI-P3 कलर गैमट को 99 फीसदी सपोर्ट करते हैं. लैपटॉप के डिस्प्ले पैनल में अनवांटेड रिफ्लेक्शन को रोकने के लिए एक एंटी-ग्लेयर कोटिंग है और ये एचडी आईआर वेब कैमरा के साथ आते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">लैपटॉप में फेस लॉगिन, एलजी ग्लांस बाई मिरामेट्रिक्स और एआई नॉइस कैंसलेशन जैसे एआई फीचर्स के साथ आते हैं. &nbsp;सभी लैपटॉप थंडरबोल्ट 4 सपोर्ट के साथ आते हैं और यूएसबी-सी (USB-C) पोर्ट के जरिए चार्ज होते हैं. LG Gram 17 का वजन 17 इंच की स्क्रीन होने के बावजूद सिर्फ 1,350 ग्राम है, जबकि Gram 16 और Gram 14 का वजन 1,199 ग्राम और 999 ग्राम है. हिडन हिंज डिजाइन की वजह से &nbsp;सभी चार मॉडलों का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है. सभी लैपटॉप की फुल मेटल बॉडी है, जो मैग्नीशियम मिक्स मेटल से बनी है. एलजी ग्राम(LG Gram) सीरीज की शुरुआत 94,999 रुपये से होगी.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Infinix InBook X1 Neo: भारत में लॉन्च यह स्लिम लैपटॉप, खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए किया गया है डिजाइन" href="https://ift.tt/JSrefHW" target="">Infinix InBook X1 Neo: भारत में लॉन्च यह स्लिम लैपटॉप, खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए किया गया है डिजाइन</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Nothing Phone 1: एक बार फिर विवादों में कंपनी, यूजर्स ने ऑनलाइन पोस्ट की फोन में आ रही दिक्कतें" href="https://ift.tt/2Dj1LHv" target="">Nothing Phone 1: एक बार फिर विवादों में कंपनी, यूजर्स ने ऑनलाइन पोस्ट की फोन में आ रही दिक्कतें</a></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0rNiTfI

Related Post