MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Aisa Cup 2022: पाकिस्तान को लेकर रोहित शर्मा बोले- एक बार फिर से तिरंगा लहराना है

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Asia Cup 2022:</strong> चार साल के लंबे अंतराल के बाद 27 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है. 28 अगस्त को एशिया कप में भारत की टक्कर पाकिस्तान के साथ है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सराहना की है. रोहित शर्मा का कहना है कि लाइन के उस पर अच्छे खिलाड़ी हैं.</p> <p style="text-align: justify;">भारत और पाकिस्तान के मुकाबले लेकर स्टार स्पोर्ट्स की ओर से एक बेहद ही खास प्रोमो जारी हुआ है. इस प्रोमो में रोहित शर्मा ने कहा, ''एक लाइन है हमारे बीच जो कि क्रीज तक खींची हुई है. एक बहुत स्पेशल पुराना नाता है हमारा क्रिकेट का. लाइन के उस पार अच्छे खिलाड़ी हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा ने आगे कहा, ''आज इस लाइन ने फिर आवाज दी है. आज मेरे इंडिया को 8वीं बार कप उठाना है. मेरे इंडिया को पूरी दुनिया पर तिरंगा लहराना है.''</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1556513948706295814[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत के लिए आसान नहीं है चुनौती</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्टार स्पोर्ट्स की ओर से जारी किए गए इस प्रोमो में रोहित शर्मा के सामने शाहिन शाह अफरीदी को दिखाया गया है. हालांकि भारत के लिए पाकिस्तान की चुनौती आसान नहीं होने वाली है. पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी. यह पहला मौका था जब पाकिस्तान की टीम किसी वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत को हराने में कामयाब रही.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">टीम इंडिया की नज़र अब पाकिस्तान की हराकर टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने की होगी. इसके साथ ही इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. ऐसे में दोनों में से जो भी टीम एशिया कप में जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी उसके पास टी20 वर्ल्ड कप के लिए एडवांटेज भी रहेगा. हालांकि एशिया कप के दौरान ही भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार टक्कर देखने को मिल सकती है.</p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/IBgDJ08 2022: पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 90 मीटर पार भाला फेंक जीता गोल्ड, नीरज चोपड़ा भी अब तक नहीं छू पाए यह मार्क</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qsCdhuz