Piyush Goyal Riyadh Visit: भारत-सऊदी अरब ने रुपये-रियाल व्यापार, यूपीआई भुगतान व्यवस्था पर की चर्चा
<p style="text-align: justify;"><strong>Indian And Saudi Arabia Trade:</strong> भारत और सऊदी अरब ने रुपये-रियाल व्यापार को संस्थागत बनाने की व्यवहार्यता और राज्य में UPI, RuPay कार्ड की शुरुआत पर चर्चा की है. यह जानकारी वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को दी. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की 18-19 सितंबर की रियाद यात्रा दौरान इन मुद्दों पर चर्चा की गई थी. उन्होंने भारत-सऊदी अरब सामरिक भागीदारी परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया.</p> <p style="text-align: justify;">पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और सऊदी ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुलअज़ीज़ बिन सलमान अल-सऊद ने परिषद की अर्थव्यवस्था और निवेश पर समिति की मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता की. मंत्रालय ने बताया, "व्यापार और वाणिज्य का विविधीकरण और विस्तार, व्यापार बाधाओं को दूर करना... सऊदी अरब में भारतीय फार्मा उत्पादों के स्वचालित पंजीकरण और विपणन प्राधिकरण, रुपये-रियाल व्यापार को संस्थागत बनाने की व्यवहार्यता, सऊदी अरब में यूपीआई और रुपे कार्ड की शुरूआत, चर्चा के प्रमुख बिंदु थे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीयूष गोयल ने किया ट्वीट</strong></p> <p style="text-align: justify;">पीयूष गोयल ने प्रिंस अब्दुलअज़ीज़ बिन सलमान अल सऊद के साथ विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की. पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, "चर्चा की कि जलवायु परिवर्तन संवेदनशीलता के साथ ऊर्जा सुरक्षा कैसे आर्थिक विकास और समृद्धि प्रदान कर सकती है."</p> <p style="text-align: justify;">मंत्रिस्तरीय बैठक ने कृषि और खाद्य सुरक्षा के चार व्यापक डोमेन के तहत तकनीकी टीमों द्वारा पहचाने गए सहयोग के 41 क्षेत्रों का भी समर्थन किया. इसी के साथ, समयबद्ध तरीके से प्राथमिकता वाली परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर भी सहमति जताई गई. इसमें भारत में पश्चिमी तट रिफाइनरी, एलएनजी बुनियादी ढांचे के निवेश और रणनीतिक पेट्रोलियम भंडारण सुविधाओं के विकास सहित संयुक्त परियोजनाओं में निरंतर सहयोग का समर्थन किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">एक अलग बैठक में, मंत्री ने दोनों देशों के एक्जिम बैंकों (EXIM Banks) के संस्थागत गठजोड़, तीसरे देशों में संयुक्त परियोजनाओं, मानकों की पारस्परिक मान्यता और बुनियादी ढांचे के विकास में सहयोग जैसे विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Mohali MMS Leak: मोहाली वीडियो लीक मामले में नया मोड़, आरोपी लड़की के फोन से मिला एक और आपत्तिजनक वीडियो" href="https://ift.tt/3of6GXg" target="null">Mohali MMS Leak: मोहाली वीडियो लीक मामले में नया मोड़, आरोपी लड़की के फोन से मिला एक और आपत्तिजनक वीडियो</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="शशि थरूर की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बोले जयराम रमेश- किसी को किसी से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं" href="https://ift.tt/9GJEnlw" target="null">शशि थरूर की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बोले जयराम रमेश- किसी को किसी से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/pyJRXt0
comment 0 Comments
more_vert